23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती ट्रेन की बोगी के ऊपर दौड़ रहे युवक को रेलकर्मियों ने पकड़ा

गंगा सतलज एक्सप्रेस के ऊपर भभुआ रोड स्टेशन पर चढ़ा था युवक मुठानी स्टेशन की सूचना पर पुसौली में ट्रेन को रोक कर उतारा गया युवक को नीचे हाई वोल्टेज बिजली के बावजूद भभुआ रोड से पुसौली तक ट्रेन के ऊपर बैठ कर सकुशल पहुंचा पुसौली : चलती ट्रेन के बोगी के ऊपर लोग किसी […]

गंगा सतलज एक्सप्रेस के ऊपर भभुआ रोड स्टेशन पर चढ़ा था युवक

मुठानी स्टेशन की सूचना पर पुसौली में ट्रेन को रोक कर उतारा गया युवक को नीचे
हाई वोल्टेज बिजली के बावजूद भभुआ रोड से पुसौली तक ट्रेन के ऊपर बैठ कर सकुशल पहुंचा
पुसौली : चलती ट्रेन के बोगी के ऊपर लोग किसी अभिनेता को दौड़ते हुए फिल्मों में देखे होंगे. लेकिन, मंगलवार को ये हकीकत कुदरा के पुसौली स्टेशन पर देखने को मिला. इस दौरान गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी के ऊपर एक युवक बैठ कर जा रहा था. इसको पुसौली स्टेशन पर ट्रेन को रोक युवक को रेलवेकर्मियों ने पकड़ा. भभुआ रोड स्टेशन पर चढ़ा युवक चलती यात्री ट्रेन के बोगी के ऊपर बैठ कर ही नहीं दौड़ कर भभुआ रोड से पुसौली स्टेशन सकुशल पहुंच गया, जिसने यह बात सूनी वह एक बार युवक को देखने के लिए जरूर स्टेशन पहुंच गया. युवक द्वारा किये गये हैरान करनेवाले कारनामे की चर्चा जोरों पर है.
दरअसल, मंगलवार को लुधियाना से धनबाद जानेवाली 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से डाउन लाइन में जा रही थी. इस दौरान भभुआ रोड स्टेशन पर स्टॉपेज होने के कारण दो मिनट तक खड़ी थी कि उसी समय एक 18 वर्षीय युवक ट्रेन के बोगी के ऊपर चढ़ गया और ट्रेन भी खुल गयी. युवक को चढ़ते किसी ने नहीं देखा. एक्सप्रेस ट्रेन होने के कारण अपने निर्धारित स्पीड से ट्रेन आगे के लिए चल दी, जब मुठानी स्टेशन ट्रेन क्रॉस किया तो स्टेशन मास्टर द्वारा देखा गया कि एक युवक ट्रेन के बोगी पर सवार होकर दौड़ रहा है.
जबकि, हाई वोल्टेज बिजली का तार भी ट्रेन के ऊपर है.
यह देख स्टेशन मास्टर द्वारा पुसौली स्टेशन को सूचना दी गयी. इसके अलावे कंट्रोल को भी सूचित किया गया. यह हैरान करनेवाले कारनामा देख रेलवेकर्मियों के हाथ-पाव फूलने लगे और जैसे ही पुसौली स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने को हुई. स्टॉपेज नहीं होने के बाद भी ट्रेन को रोका गया और तत्काल बिजली को काटा गया और ट्रेन बोगी के बैठे ऊपर युवक को नीचे किसी तरह उतारा गया. इसके बाद बिजली चालू कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. युवक को पकड़ कर रेलवेकर्मी तत्काल आरपीएफ के हवाले कर दिया, जहां उससे नाम व पता बताने के अनुसार परिजनों को सूचित किया गया. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक विक्षिप्त प्रतीत हो रहा था. उसे परिजन पहुंचने के बाद युवक को सौंप दिया गया.
युवक को देखने के लिए ट्रेन से उतरे यात्री
जाको राखे साइयां मार सके न कोई कहावत मंगलवार को पुसौली स्टेशन पर देखने को मिला. यहां ट्रेन बोगी के ऊपर लगभग 12 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद भी युवक को सकुशल रेलवेकर्मियों ने बरामद किया. इस हैरान करनेवाले कारनामे को देखने के लिये धनबाद लुधियाना ट्रेन में बैठे यात्री भी नीचे उतर गये और युवक को देखे. कई लोगों ने तो अपने मोबाइल में वीडियो से लेकर तस्वीर भी कैद किया. इसके दौरान करीब पांच मिनट तक ट्रेन पुसौली स्टेशन पर खड़ी रही. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इधर, पुसौली स्टेशन के पास जैसे ही यह फिल्मी कारनामे की कहानी लोग सुने. स्टेशन पर पहुंचने लगे.
बोले आरपीएफ प्रभारी
इस संबंध में भभुआ रोड के आरपीएफ प्रभारी आरआर राम ने बताया कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक कैसे ट्रेन बोगी के ऊपर चढ़ गया. यह किसी को जानकारी नहीं हुई. मुठानी स्टेशन से जब ट्रेन पार किया, तो पुसौली को सूचना दी गयी. इसके बाद उसे नीचे उतार कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया. सूचना पर युवक को परिजन अपने साथ ले गये. परिजनों ने बताया कि युवक को मानसिक कमजोरी के कारण घर में बंद किया गया था, जो घर से भाग गया था.
रेलवे की सुरक्षा में लगी सेंध
रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा को लेकर सभी स्टेशनों पर आरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी है. लेकिन, मंगलवार को एक ट्रेन के बोगी के ऊपर एक युवक चढ़ कर 12 किलोमीटर की यात्रा करते हुए पुसौली में ट्रेन को रोक कर उतारा जाता है. इससे रेलवे की सुरक्षा में साफ सेंध दिख रहा है. आखिर स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवानों की ड्यूटी होती है कि जब कोई यात्री ट्रेन आती है, तो उन्हें प्लेटफॉर्म पर यानी ट्रेन के पास चेक करना होता है. ताकि, किसी भी यात्री को कोई परेशानी हो, तो निदान किया जाये. लेकिन, किस परिस्थिति में युवक ट्रेन बोगी के ऊपर चढ़ गया और ट्रेन खुल भी गयी. गनीमत ठीक रहा कि युवक को कुछ हुआ नहीं. जो पूरी तरह से सकुशल है. नहीं तो कुछ अनहोनी युवक के साथ घटती, तो जिम्मेदार कौन होता. युवक भले ही मानसिक रूप से कमजोर था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें