9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.30 करोड़ की ड्रग्स के साथ दो युवक गिरफ्तार

पौआखाली : एसएसबी 12 वीं बटालियन और पौआखाली पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दो संदिग्ध युवक को 1.30 करोड़ के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है.घटना मंगलवार देर शाम पांच बजे की है जब मणिपुर इम्फाल इस्ट के विजयजीत और दूसरा पश्चिमबंगाल स्थित बागडोगरा थानाक्षेत्र के तारबंधा गांव निवासी मंदीप रॉय यामाहा आर वन -5 […]

पौआखाली : एसएसबी 12 वीं बटालियन और पौआखाली पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दो संदिग्ध युवक को 1.30 करोड़ के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है.घटना मंगलवार देर शाम पांच बजे की है जब मणिपुर इम्फाल इस्ट के विजयजीत और दूसरा पश्चिमबंगाल स्थित बागडोगरा थानाक्षेत्र के तारबंधा गांव निवासी मंदीप रॉय यामाहा आर वन -5 बाइक संख्या डब्लू बी 74 ए एस 3879 में सवार होकर एक पैकेट में रखे संदिग्ध पदार्थ को शाम साढ़े चार बजे पौआखाली

थानाक्षेत्र के एलआरपी चौक स्थित नेशनल हाइवे भागलपुर से आए. कुछ लोगों को डिलेवरी देने जा रहे थे कि पूर्व से ही घात लगाए एसएसबी 12 वी बटालियन के उप समादेष्टा कुमार सुंदरम और उनकी टीम व पौआखाली पुलिस ने उन्हें धर दबोचा है. हालांकि कार्रवाई के दौरान डिलीवरी लेने आए लोग चंपत होने में कामयाब रहे. उधर एसएसबी जब्त संदिग्ध पदार्थ के साथ दोनों युवक को थाने लाकर आवश्यक पूछताछ करने में जुटी है. जब्त पदार्थ कुल पांच पैकेटों में साढ़े छः सौ ग्राम बताया जाताहै. एसएसबी के सूत्रों के अनुसार संदिग्ध पदार्थ मैसकोलिन आइस के रूप में फिलहाल चिह्नित किया गया है.

12वीं बटालियन एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम ने बताया कि माल की डिलीवरी भागलपुर का एक युवक को होना था. इसके पूर्व ही दोनों की गिरफ्तारी हो गयी. जब्त केमिकल एक तरह का ड्रग्स है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रति किलो दो करोड़ रुपये है.

दोनों युवकों के पास से साढ़े छह सौ ग्राम मैक्सक्लीन (आइस) बरामद हुआ है. इसकी कीमत इस हिसाब से एक करोड़ 30 है. गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ हो रही थी. बाइक जब्त कर लिया है.
एक सप्ताह पहले भागलपुर का उक्त युवक दोनों से मिलने पौआखाली गया था. उसी दिन यह डेट फिक्स हुआ था. हालांकि मंगलवार को पहले ही एसएसबी को गुप्त सूचना मिल गयी और दोनों पकड़े गये. पूछताछ में युवकों ने बताया कि अभी इसी ड्रग्स की डिलीवरी देनी थी. अगर यह सफल होता तो फिर होरोइन की सप्लाई भी करते.
हिरासत में लिए गये बागडोगरा तारबंधा निवासी मंदीप रॉय ने बताया कि वह पहली बार इस धंधे में जुड़ा है और जिसे यहां तक पहुंचाने के लिए साठ हजार रुपये देने की बात कही गई है. मंदीप ने बताया कि वे लोग सुबह 10 बजे से ही माल की डिलेवरी देने को लेकर आए हुए थे. देर शाम तक पौआखाली थाने में दोनों युवकों से पूछताछ जारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें