10 अप्रैल से कटिहार से दिल्ली के लिए चलेगी
Advertisement
हमसफर एक्सप्रेस की बोगियां पहुंचीं कटिहार
10 अप्रैल से कटिहार से दिल्ली के लिए चलेगी कटिहार : हमसफर एक्सप्रेस की बोगियां मंगलवार को कटिहार पहुंच गयीं. इस ट्रेन का परिचालन 10 अप्रैल से कटिहार-दिल्ली के बीच सप्ताह में दो दिन सोमवार व गुरुवार को कटिहार से होगा. मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से कटिहार के लिए यह ट्रेन खुलेगी. हमसफर एक्सप्रेस […]
कटिहार : हमसफर एक्सप्रेस की बोगियां मंगलवार को कटिहार पहुंच गयीं. इस ट्रेन का परिचालन 10 अप्रैल से कटिहार-दिल्ली के बीच सप्ताह में दो दिन सोमवार व गुरुवार को कटिहार से होगा. मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से कटिहार के लिए यह ट्रेन खुलेगी. हमसफर एक्सप्रेस की चकाचक बोगियां जब कटिहार पहुंचीं, तो देखने वालों की भीड़ लग गयी. लोगों ने इस ट्रेन का परिचालन कराने की घोषणा का स्वागत किया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि पहले दिल्ली जाने के लिए एकमात्र ट्रेन आम्रपाली एक्सप्रेस थी. अब हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने से कटिहार सहित कोसी, सीमांचल क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.
यह ट्रेन कटिहार से पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर होते हुए दिल्ली तक जायेगी. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी. हमसफर एक्सप्रेस कटिहार से सुबह 8:00 बजे खुलेगी, जो पूर्णिया 9:10 बजे, सहरसा 11:35 बजे, खगड़िया 1:20 बजे, समस्तीपुर 3:00 बजे, मुजफ्फरपुर शाम 4:00 बजे, मोतिहारी शाम 5:15 बजे, नरकटियागंज शाम 6.55 बजे, गोरखपुर रात 11:50 बजे, लखनऊ सुबह 3:55 बजे, कानपुर सुबह 6:10 बजे एवं मंगलवार को दिल्ली पूर्वाह्न 11.40 बजे पहुंचेगी. दिल्ली-कटिहार हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15706 दिल्ली से मंगलवार की दोपहर 1:45 बजे खुलेगी, जो बुधवार की शाम 5:15 बजे दूसरे दिन कटिहार पहुंचेगी. यह ट्रेन कटिहार से दिल्ली की दूरी मात्र 15 घंटे 40 मिनट में तय करेगी. यह ट्रेन पहली ट्रेन मानी जायेगी, जो कम समय में कटिहार से दिल्ली पहुंचेगी, क्योंकि आम्रपाली एक्सप्रेस को कटिहार से दिल्ली पहुंचने में लगभग 30 घंटे का समय लग जाता है.
कहते हैं सीएमआइ
रेल मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एके सिंह ने बताया कि कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस के लिए बुकिंग सेवा प्रारंभ नहीं की गयी है. इस ट्रेन को 10 अप्रैल की सुबह 8:00 बजे कटिहार रेलवे स्टेशन से मंडल रेल प्रबंधक, वरीय पीसीएम, पीसीएम सहित रेलवे उच्चाधिकारियों के साथ-साथ जिले के तमाम जनप्रतिनिधि हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. ट्रेन में सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.
कहते हैं सहायक वाणिज्य प्रबंधक
सहायक वाणिज्य प्रबंधक देवी गिरी ने बताया कि कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का नोटिफिकेशन अभी तक नहीं हो पाया है. सात अप्रैल तक नोटिफिकेशन होने की संभावना है. आठ अप्रैल तक इस ट्रेन की सभी जानकारी उपलब्ध हो जायेगी. ट्रेन परिचालन के लिए अन्य तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement