मृतका के पिता ने दर्ज करायी एफआइआर
Advertisement
केरोसिन छिड़का, फिर जला कर विवाहिता को मार डाला
मृतका के पिता ने दर्ज करायी एफआइआर सोमवार को हुई थी चांदनी की झुलसने से मौत दहेज में बाइक लाने का दे रहे थे दवाब पालोजोरी : मटियारा गांव निवासी निसार मियां की पत्नी चांदनी की झुलस कर हुई मौत को हत्या बताते हुए मृतका के पिता सारवां थाना क्षेत्र के भंडारो गांव निवासी सफीक […]
सोमवार को हुई थी चांदनी की झुलसने से मौत
दहेज में बाइक लाने का दे रहे थे दवाब
पालोजोरी : मटियारा गांव निवासी निसार मियां की पत्नी चांदनी की झुलस कर हुई मौत को हत्या बताते हुए मृतका के पिता सारवां थाना क्षेत्र के भंडारो गांव निवासी सफीक मियां ने पालोजोरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है़ दर्ज प्राथमिकी में सफीक ने आरोप लगाया है कि दहेज में बाइक की मांग को लेकर उसकी बेटी चांदनी खातून उर्फ सफेदा खातून को उसके ससुर महताब मियां, सास व देवर समाउन मियां ने केरोसिन डाल कर जला कर मार डाला़ वहीं उसकी पुत्री की हत्या के लिए दामाद निसार मियां ने फोन पर मां-पिता व भाई को प्रेरित किया है़ प्राथमिकी में यह भी जिक्र है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसकी बेटी को प्रताड़ित करते हुए मारपीट व गाली गलौज करते थे. दामाद उसकी पुत्री को नहीं रखना चाहता था़ इस बात को लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी.
जिक्र है कि दबंग प्रवृत्ति का होने के कारण वे लोग पंचायत भी नहीं मानते थे़ दो अप्रैल को शाम के समय उसे सूचना मिली की बेटी को केरोसिन डाल कर जला डाला है़ जिसके बाद वे लोग तत्काल मटियारा पहुंचे. वहां कोई नहीं था. पता चला कि उसकी बेटी को हॉस्पिटल ले गये है़ं हॉस्पिटल पहुंचा तो पता चला कि इलाज के लिए बोकारो ले जाया जा रहा है़ बाद में पता चला कि उसकी मौत हो गयी है़ इस संबंध में पुलिस ने मृतका के पिता सफीक मियां के आवेदन पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है़ हालांकि इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है़ वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम देवघर सदर अस्पताल में करा कर शव परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement