21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-तूफान का दंश सोनुआ के सारंडिया टोला का रहने वाला था बाल्मिकी तांती

कंपनी के मैनेजर ने नौ हजार रुपये मृतक के परिजनों को दिये जमशेदपुर : गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास चांदुका कंपनी के अंदर रविवार को आयी आंधी में क्वार्टर की दीवार गिरने से सोनुआ के सारंडिया टोला शंकरासाई के बाल्मिकी तांती (45) घायल हो गये थे. घटना के बाद उन्हें कंपनी के अधिकारियों ने पहले […]

कंपनी के मैनेजर ने नौ हजार रुपये मृतक के परिजनों को दिये

जमशेदपुर : गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास चांदुका कंपनी के अंदर रविवार को आयी आंधी में क्वार्टर की दीवार गिरने से सोनुआ के सारंडिया टोला शंकरासाई के बाल्मिकी तांती (45) घायल हो गये थे. घटना के बाद उन्हें कंपनी के अधिकारियों ने पहले आदित्यपुर के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, वहां स्थिति बिगड़ने पर टीएमएच ले गये. जहां सोमवार को मौत हो गयी. दीवार गिरने से अशोक लोहार समेत अन्य तीन भी घायल हुए थे. बाल्मिकी दो अप्रैल से चांदुका कंपनी में ज्वाइन करने वाला था. एक अप्रैल को वह कंपनी पहुंचा था. कंपनी ने उसे कैंपस के र्क्वाटर में अन्य कर्मचारियों के साथ रहने को कहा. इसी दौरान आयी आंधी में दीवार गिरने से सभी घायल हो गये.
इधर, मंगलवार को सोनुआ से मृतक की पत्नी सिद्धेश्वरी तांती समेत परिवार के कई सदस्य टीएमएच पहुंचे. पुलिस के समक्ष बयान देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. कंपनी की तरफ से मौजूद मैनेजर ने शव का अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को नौ हजार रुपये दिये. शव को लेकर परिजन शाम को सोनुआ अपने गांव चले गये. मृतक को पांच बच्चे हैं. बड़ी बेटी राधिका की शादी हो चुकी है. वहीं दूसरी बेटी मोनिका (18), तीसरी शांति (12), चौथा बेटा आकाश (9) तथा पांच वर्ष की एक बच्ची है.
मुआवजे पर नहीं हुई कोई बात
मृतक के परिजनों ने बताया कि कंपनी की तरफ से मुआवजे पर कोई बातचीत नहीं हुई है. सिर्फ नौ हजार रुपये देकर भेज दिया गया. अंतिम संस्कार के बाद परिजनों को वापस कंपनी में बातचीत के लिए बुलाया गया है.
रात आठ बजे से गैर कंपनी इलाका लोड शेडिंग की चपेट में
सेंट्रल पूल से कम बिजली मिलने के कारण लोड शेडिंग कर गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान में नियंत्रित बिजली आपूर्ति की जा रही है. जल्द ही दूसरे स्त्रोत से बिजली आपूर्ति का इंतजाम किया जायेगा.
अमरनाथ मिश्रा, विद्युत जीएम, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें