मुंबई : जियो पेमेंट बैंक ने अपना बैंकिंग परिचालन शुरू कर दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी. रिलायंस इंडस्ट्रीज उन 11 आवेदकों में से है जिन्हें अगस्त, 2015 में भुगतान बैंक की स्थापना की सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी.
रिजर्व बैंक की अधिसूचना में कहा गया है कि जियो पेमेंट बैंक ने तीन अप्रैल, 2018 से भुगतान बैंक के रूप में परिचालन शुरू कर दिया है. दूरसंचार क्षेत्र की भारती एयरटेल ने नवंबर, 2016 में सबसे पहले पेमेंट बैंक शुरू किया था.
पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा प्रवर्तित पेटीएम पेमेंट बैंक ने मई, 2017 और फिनो पेमेंट बैंक ने पिछले साल जून में परिचालन शुरू किया.
आरबीआईकेमुताबिक, जियो पेमेंट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ज्वाइंट वेंचर है. इसमें आरआईएल की 70 फीसदी हिस्सेदारी है.
आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक पेमेंट बैंक किसी भी कस्टमर का सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं. यूजर एक लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. पेमेंट बैंक डेबिट कार्ड भी जारी कर सकते हैं.
इसके अलावा यूटिलिटी बिल पमेंट्स के लिए ऑफर्स भी आने की उम्मीद है. यही नहीं, पेमेंट बैंक के पास कस्टमर को सामान्य फाइनांशियल प्रोडक्ट्स जैसे म्युचुअल फंड और इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स देने का भी ऑप्शन होगा.
माना जा रहा है कि छोटे बिजनेस के लिए यह खासा फायदेमंद होगा, क्योंकि इसके तहत 5-6 कर्मचारियों वाले बिजनेस के लिए पेमेंट बैंक में सैलरी अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है. कुल मिलाकर पेमेंट बैंक से मोबाइल के जरिये बैंकिंग काफी आसान होगी. हालांकि इसकी अपनी सीमाएं भी हैं.
ऐसे खोलें खाता
- सबसे पहले जियो पेमेंट बैंक का ऐप इंस्टाल करें और अपने जियो नंबर के साथ साइन-इन करें.
- निश्चित जगह पर अपना आधार नंबर दर्ज करें और अपने आधार कार्ड को लिंक करें.
- अगर डेबिट/एटीएम कार्ड की जरूरत हो तो एड्रेस अपडेट करें.
- पेमेंट बैंक अकाउंट के लिए कस्टमर एग्जीक्यूटिव पहचान के फिजिकल वेरिफिकेशन और अंगूठे के निशान यानी ईकेवाईसी के लिए आपके घर पर आयेंगे या आप जियो पेमेंट बैंक के अधिकृत केंद्र पर जाकर भी वेरिफिकेशन करा सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.