17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता ने दी पुलिस वाले को धमकी कहा, दो मिनट में टोपी नीचे कर दूंगा

मुरादाबाद :दो मिनट में टोपी नीचे कर दूंगा और तुम्हारे अधिकारियों की भी टोपी नीचे कर दूंगा.पुलिस अधिकारी को सबके सामने धमकाने वाले व्यक्ति का नाम अमित चौहान है. भाजपा नेता राजपाल सिंह चौहान के बेटे अमित चौहान भाजपा जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में पुलिस वाले को धमका रहे थे. इस धमकी के जवाब में इंस्पेक्टर […]

मुरादाबाद :दो मिनट में टोपी नीचे कर दूंगा और तुम्हारे अधिकारियों की भी टोपी नीचे कर दूंगा.पुलिस अधिकारी को सबके सामने धमकाने वाले व्यक्ति का नाम अमित चौहान है. भाजपा नेता राजपाल सिंह चौहान के बेटे अमित चौहान भाजपा जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में पुलिस वाले को धमका रहे थे. इस धमकी के जवाब में इंस्पेक्टर बस जी सर, जी सर कहते हुए जवाब दे रहे थे.

घटना सोमवार की है मुरादाबाद के ब्लॉक डिलारी में शपथग्रहण समारोह चल रहा था. यहीं डिलारी थाना इंस्पेक्टर शरद मलिक की ड्यूटी लगी थी. डिलारी थाना क्षेत्र के गांव कुआ खेड़ा में पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के बीच मंदिर को लेकर विवाद चल रहा था. प्रधान ने पुलिस बुलायी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.
इसी बात से पूर्व विधायक प्रत्याशी और उनके बेटे नाराज हो गये.नाराज भाजपा नेता अमित सबसे सामने इंस्पेक्टर शरद को धमकाने लगे. उन्होंने धमकाते हुए कहा, अगर कोई भी शिकायत मिल गयी तो तुम्हारी दो मिनट में टोपी नीचे कर दूंगा, और तुम्हारे अधिकारियों की भी टोपी नीचे कर दूंगा. यह भाजपा सरकार है. यहां ऐसा कुछ नही चलेगा.
मीडिया से बात करते हुए अमित चौहान ने इस पूरे मामले पर कहा हमारी सरकार बेवजह बदनाम हो रही है नीचे वाले लोग काम नहीं कर रहे हैं यह पूरा तंत्र सुधारना पड़ेगा. मैं जनसेवक हूं जनता के लिए काम करता हूं. अगर जनता के खिलाफ कुछ गलत होगा तो ऐसी की तैसी कर दूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें