Advertisement
एनएमसी में राज्यस्तरीय ट्रामा सेंटर का होगा निर्माण
मिली सौगात. 1100 करोड़ रुपये के फंड से कॉलेज व अस्पताल का होगा विकास पटना सिटी : नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय में राज्यस्तरीय ट्रॉमा सेंटर का निर्माण होगा. अब कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें 100 से बढ़ कर 250 हो जायेंगी. बेडों की संख्या बढ़ कर 2500 हो जायेगी. 11 सौ करोड़ रुपये के फंड से […]
मिली सौगात. 1100 करोड़ रुपये के फंड से कॉलेज व अस्पताल का होगा विकास
पटना सिटी : नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय में राज्यस्तरीय ट्रॉमा सेंटर का निर्माण होगा. अब कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें 100 से बढ़ कर 250 हो जायेंगी. बेडों की संख्या बढ़ कर 2500 हो जायेगी. 11 सौ करोड़ रुपये के फंड से कॉलेज व अस्पताल का विकास होगा. अगमकुआं स्थित अस्पताल की 90 एकड़ जमीन पर एकीकृत तौर पर कॉलेज व अस्पताल कार्य करेगा.
इसकी घोषणा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय के 48वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए की. इससे पहले मंत्री ने चिकित्सकों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि कॉलेज दो वर्षों के बाद 50 वीं वर्षगांठ मनायेगा. ऐसे में दो वर्षों के अंदर विकास का लक्ष्य व कार्ययोजना बनानी है, जिसमें शिक्षकों की कमी को दूर करने, आधारभूत संरचना, उन्नत लैब, उच्चतर चिकित्सा सेवा व सुविधा समेत उन्होंने अन्य बिंदुओं को रखा.
कॉलेज की प्रासंगिकता तभी सार्थक होगी, जब यह देश के 20 टॉप मेडिकल कॉलेजों में शामिल होगा : मंगल पांडेय
पारोवर्यम् एक परंपरा का विमोचन
स्थापना दिवस के मौके पर कॉलेज की पत्रिका पारोवर्यम् एक परंपरा 2018 का विमोचन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार व अन्य मौजूद रहे.
बोले पूर्ववर्ती छात्र
1972 बैच में स्टूडेंट रहे डॉ विमल कारक कहना है कि 2000 से स्थापना दिवस अब विस्तार ले लिया है, बाहरी माहौल बदला है, लेकिन आधारभूत संरचना की और जरूरत है. आयोजन को भी और भव्य बनाया जाये.
वहीं 1972 बैच में स्टूडेंट रहे डॉ जीएस चौधरी कहते है कॉलेज का भवन ज्यों के त्यों है. बाहरी माहौल के साथ टेक्नोलॉजी को भी कालेज में विकसित करनी होगी. सुपर स्पेशियालिटी कोर्स के स्थापना की आवश्यकता जतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement