Advertisement
झारखंड : पत्थलगड़ी विवाद, राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने आज बुलायी बैठक
रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने पत्थलगड़ी विवाद को लेकर तीन अप्रैल को बैठक बुलायी है. बैठक दिन के 11 बजे से राजभवन के बिरसा मंडप में होगी. इसमें खूंटी के सभी ग्राम प्रधान, मानकी मुंडा व पड़हा राजा को आमंत्रित किया गया है. राज्यपाल सभी को अनुसूचित क्षेत्रों में संवैधानिक प्रावधान और गवर्नर के […]
रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने पत्थलगड़ी विवाद को लेकर तीन अप्रैल को बैठक बुलायी है. बैठक दिन के 11 बजे से राजभवन के बिरसा मंडप में होगी. इसमें खूंटी के सभी ग्राम प्रधान, मानकी मुंडा व पड़हा राजा को आमंत्रित किया गया है. राज्यपाल सभी को अनुसूचित क्षेत्रों में संवैधानिक प्रावधान और गवर्नर के अधिकार व उनकी ओर से किये गये कार्यों की जानकारी देंगी. बैठक में आमंत्रित लोगों से भी उनका पक्ष जाना जायेगा.
पत्थलगड़ी वाले क्षेत्र में सरकारी योजनाओं को न लागू किये जाने के मुद्दे पर भी बातचीत होगी. बैठक में ग्रामीण विकास, पंचायती राज, एनअारइपी विशेष प्रमंडल, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार तथा कल्याण विभाग के सचिवों भी रहेंगे.
खूंटी जिले में पिछले कई महीनों से पत्थलगड़ी को लेकर विवाद चल रहा है. पत्थलगड़ी करनेवालों की ओर से तर्क दिया जाता है कि अनुसूचित क्षेत्र में सरकार द्वारा किसी कानून को लागू किये जाने से पहले राज्यपाल की अनुमति अावश्यक है. पर राज्यपाल ने इसकी अनुमति नहीं दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement