लखीसराय : बड़हिया-लखीसराय स्टेशनों के बीच डुमरी हॉल्ट के पास रविवार की रात 13132 डाउन राजेंद्र नगर-हावड़ा एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी में अपराधियों ने लूटपाट की. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक छात्रा को चाकू मारकर घायल कर दिया. चाकू से युवती के हाथ पर वार किया गया, जिससे उसके दोनों हाथों की कई अंगुलियों पर जख्म हो गया.
यात्रियों के सहयोग से युवती को लखीसराय रेलवे स्टेशन पर उतार कर जीआरपी के पास ले जाया गया. जहां से जीआरपी द्वारा युवती को किऊल रेलवे अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया. इस संबंध में लखीसराय जीआरपी प्रभारी अजय साहु ने बताया कि रविवार की रात को कैमूर(भभुआ) के सालिम साह मुहल्ला निवासी
ट्रेन में यात्रियों…
सालिम रफीक अंसारी की 24 वर्षीय पुत्री इनाजेबिन अंसारी को ट्रेन में अपराधियों ने दायें हाथ के अंगूठा व बायें हाथ की दो अंगुलियों पर चाकू मारकर घायल कर दिया. उसे घायलावस्था में लखीसराय उतारा गया तथा किऊल रेल अस्पताल जाकर इलाज कराया गया. इनाजेबिन पटना से अपने रिश्तेदार के यहां आसनसोल जा रही थी. बड़हिया स्टेशन से ट्रेन के खुलने के बाद एक युवक ने उससे बैग छीनना चाहा. विरोध करने पर युवक अपने पास रखे चाकू से उसे पहले डराने लगा. इसी दौरान युवक ने छात्रा पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसके हाथों की अंगुली कट गयी. किऊल जीआरपी ने छात्रा के भाई को बुलाकर उसे पटना भेज दिया है. इस संदर्भ में जीआरपी थाना में छात्रा के बयान पर कांड संख्या 65/18 दर्ज कर लिया है.
बड़हिया-लखीसराय के बीच डुमरी हॉल्ट के पास की घटना
किऊल रेल अस्पताल में किया गया इलाज, दर्ज हुई प्राथमिकी