भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार को चुनिहारी टोला निवासी चेतन शर्मा और उसके अज्ञात मित्रों पर घर में लूटपाट करने और बहला फुसलाकर उनकी बेटी को लेकर भागने की शिकायत तातारपुर पुलिस से की है. पुलिस को दी गयी शिकायत में उन्होंने दावा किया है कि उक्त युवक और उनकी पुत्री चुनिहारी टोला में ही है.
शिकायत के अनुसार विगत 29 मार्च को सुबह लगभग 4.30 बजे चुनिहारी टोला निवासी चेतन शर्मा और उनकी बेटी ने घर से सोने और चांदी के जेवरात, एटीएम से 70 हजार रुपये और 3 हजार रुपये नकद निकाल कर गायब हो गये. दो दिनों तक अपने स्तर से पूछताछ करने पर भी जब कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी.
बेटी की हत्या कर शव को गायब करने की दी धमकी
पिता ने पुलिस को बताया है कि लूटपाट कर गायब होने के बाद से लगातार चेतन शर्मा के कुछ अज्ञात अपराधी प्रवृत्ति के मित्रों द्वारा लगातार उन्हें धमकी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि चेतन के दोस्त उन्हें धमकी दे रहे हैं कि अगर इस मामले में केस दर्ज कराया तो वह उनकी बेटी की हत्या कर शव को गायब कर देंगे.
बेटी की हत्या कर शव को गायब करने की दी धमकी
पिता ने पुलिस को बताया है कि लूटपाट कर गायब होने के बाद से लगातार चेतन शर्मा के कुछ अज्ञात अपराधी प्रवृत्ति के मित्रों द्वारा लगातार उन्हें धमकी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि चेतन के दोस्त उन्हें धमकी दे रहे हैं कि अगर इस मामले में केस दर्ज कराया तो वह उनकी बेटी की हत्या कर शव को गायब कर देंगे.