जमशेदपुर : बिरसानगर के गुड़िया मैदान में मंगलवार से आयोजित होने वाले लीज बंदोबस्ती कैंप की तैयारी देखने मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को खुद पहुंचे. उन्होंने कैंप स्थल निरीक्षण किया. सीएम ने कतार में लगे लोगों को धूप और बरसात से बचाने के लिए इंतजाम करने को कहा. सीएम ने अधिकारियों को सुधार के लिए फटकार भी लगायी.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पत्रकारों को बताया कि प्रयोग के तौर पर एक वार्ड में तीन अप्रैल से लोगों का आवेदन लिया जायेगा. लोगों की बातों को सुना जायेगा और फॉर्म भरा जायेगा. अगर दस्तावेज जमा करने में कोई दिक्कत होगी या किसी तरह की अन्य परेशानी सामने आयेगी तो उसे दूर करने के लिए सरकार की ओर से फैसला लिया जायेगा और जरूरी संशोधन भी किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से पायलट आवेदन लेने के लिए डिप्टी सेक्रेटरी धर्मेंद्र पांडेय को प्रभारी बनाया गया है. उनकी देखरेख में प्रक्रिया चलेगी.