नयी दिल्ली : पीवी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत को ईएसपीएन खेल पुरस्कारों में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जबकि उनके कोच पुलेला गोपीचंद को सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया.
श्रीकांत को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी- पुरुष चुना गया. उन्होंने चार सुपर सीरीज खिताब जीते जिसके लिये उन्हें यह पुरस्कार मिला। वह एक साल में चार सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं.
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी- महिला चुना गया. उन्होंने इस दोरान इंडियन और कोरियाई ओपर सुपर सीरीज खिताब जीते. अन्य विजेताओं में भारतीय राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम भी शामिल है जिसे 13 वर्षों में अपने पहले एशिया कप जीतने के लिये वर्ष की टीम चुना गया.
वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्षण का चयन जनता के मतों से किया गया जिसमें जैकसन सिंह का कोलंबिया के खिलाफ अंडर-17 फीफा विश्व कप में किये गये यादगार गोल को पुरस्कार मिला. इस गोल से जैकसन सिंह फीफा प्रतियोगिता में गोल करने वाले एकमात्र भारतीय बन गये.
कुल 11 वर्गों में पुरस्कार दिये गये. इनका चयन 14 सदस्यीय ज्यूरी ने किया था जिसमें अभिनव बिंद्रा, सोमदेव देववर्मन, बाईचुंग भूटिया, जगबीर सिंह, रोहित बृजनाथ, वेंकेटेश देवराजन, निशा मिलेट, अपर्णा पोपट, जगदीश कालीरमण, मनीषा मल्होत्रा अंजू बाबी जार्ज आदि शामिल थे.