मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में छात्र संघ के दूसरे चरण के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गयी है. चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद से रणनीति बनने लगी है. सोमवार को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. वहीं, मंगलवार से नामांकन फाॅर्म की बिक्री होगी. चार से छह अप्रैल तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. मुख्य चुनाव अधिकारी डाॅ अशोक कुमारी श्रीवास्तव ने शनिवार की देर शाम चुनाव की तिथि जारी की थी. इसके साथ ही विभिन्न पदों के लिये दावेदारी करने वालों ने भी तैयारी तेज कर दी. मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय से तीन व चार अप्रैल को कार्यालय अवधि में नामांकन फाॅर्म मिलेगा. इसकी कीमत 50 रुपये तय की गयी है.
100 रुपये में मिलेगी वोटर लिस्ट: विवि प्रशासन ने वोटर लिस्ट के लिये 100 रुपये तय किया है. किसी उम्मीदवार को वोटर लिस्ट की काॅपी चाहिये, तो 100 रुपये जमा करके मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय से ले सकते हैं. इसके अलावा विवि की वेबसाइट पर भी वोटर लिस्ट अपलोड कर दी जायेगी.
सेटिंग में जुटे छात्र संगठन: सेंट्रल कमेटी के पांच पदों के लिए छात्र संगठनों ने सेटिंग तेज कर दी है. दूसरे चरण के लिए हो रहे चुनाव में 148 वोटर होंगे. इसमें चार पीजी विभागों से पांच प्रतिनिधि चुनकर आये हैं. वहीं, 143 प्रतिनिधि विभिन्न अंगीभूत काॅलेजों से चुनाव जीतकर आये हैं. काॅलेजों में एक हजार छात्र पर एक प्रतिनिधि का पद निर्धारित कियागया था.