Advertisement
चापरामारी पहुंचे बांग्ला फिल्म अभिनेता रंजीत मल्लिक
डुआर्स का प्राकृतिक सौंदर्य देखने पहुंचे मालबाजार. बिना डुआर्स के बंगाल में आउटडोर शूटिंग के बारे में सोचा ही नही जा सकता है. डुआर्स के नागराकाटा ब्लॉक के चापरामारी अभयारण्य वन बंग्लो में पेड़ लगाने के दौरान बांग्ला फिल्म अभिनेता रंजीत मल्लिक व निर्देशक हरनाथ चक्रवर्ती ने यह बात कही. साथ में रंजीत मल्लिक की […]
डुआर्स का प्राकृतिक सौंदर्य देखने पहुंचे
मालबाजार. बिना डुआर्स के बंगाल में आउटडोर शूटिंग के बारे में सोचा ही नही जा सकता है. डुआर्स के नागराकाटा ब्लॉक के चापरामारी अभयारण्य वन बंग्लो में पेड़ लगाने के दौरान बांग्ला फिल्म अभिनेता रंजीत मल्लिक व निर्देशक हरनाथ चक्रवर्ती ने यह बात कही. साथ में रंजीत मल्लिक की पत्नी दीपा मल्लिक भी आयी हैं.
गोरूमारा नॉर्थ रेंज के रेंजर समीर सिकदार, एनजीओ के पर्यावरण प्रेमी अनिर्बान मजूमदार आदि के साथ फिल्म जगत की इन हस्तियों ने वन बंग्लो में पौधे रोपे. उल्लेखनीय है कि एक सरकारी कार्यक्रम में निमंत्रण पाकर ये लोग शनिवार को जलपाईगुड़ी के आर्टगैलरी पहुंचे है. लेकिन डुआर्स बिना घूमे ही कोलकाता लौट जाये ये संभव नहीं है. इसलिए डुआर्स के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने फिल्म जगत की ये हस्तियां रविवार को चापरामारी पहुंचीं.
श्री मल्लिक आदि के चाय पीने के दौरान पास ही एक पोखर में चैम्पियन नामक एक गैंडे को घास खाते देखा गया. नजारे को देखकर वे लोग काफी उत्साहित हो गए. निर्देशक हरनाथ चक्रवर्ती ने बताया की वह डुआर्स में पर्यावरण की रक्षा के संबंध में प्रचार करने आये हैं. लोगों को पेड़ लगाने व पेड़ बचाने के महत्व को समझाया गया है. उन्होंने कहा कि डुआर्स जैसी प्राकृतिक सुंदरता कहीं और नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement