जमशेदपुर : मेडल चोरी होने के मामले में पुलिस की जांच से नाखुश अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अरुणा मिश्रा शनिवार की रात सीएम रघुवर दास के आवास पर धरने के लिए बैठ गयीं. इसके तुरंत बाद सीएम के आप्त सचिव मनींद्र चौधरी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें धरने से उठाया और अपने कार्यालय ले गये. अरुणा ने बताया कि वह रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर अपना इस्तीफा देंगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसी पुलिस की नौकरी नहीं करनी है,
जहां अपने विभाग के लोगों की बात गलत बतायी जाये. एक ओर पूरे विश्व से मुझे सम्मान मिला है, वहीं अपने ही विभाग के द्वारा बेइज्जत किया गया है.’ अरुणा ने कहा कि पुलिस चोर की बात पर विश्वास कर रही
है कि उसने मेडल की चोरी नहीं की है, लेकिन जिसके घर से चोरी हुई है उसकी बातों पर विश्वास नहीं कर रही है. अरुणा ने बताया कि उनके घर से 15 लाख रुपये के सामानों की चोरी हुई है. लेकिन पुलिस ने थोड़ा सा सामान बरामद किया है. इतना ही नहीं घटना में शामिल कुछ अभियुक्तों को पुलिस ने यह कह कर थाना से छोड़ दिया कि चोरी में उसका कोई रोल नहीं है. अरुणा ने कहा कि सिदगोड़ा पुलिस चोरों को पकड़ने से ज्यादा उसे बचाने में लगे हुई है.
धरना देने सीएम आवास पहुंची आज लगायेंगी गुहार
मुझे पूरे विश्व से सम्मान मिला है, लेकिन अपने ही विभाग द्वारा बेइज्जत किया गया. पुलिस चोर की बात पर विश्वास कर रही है. पुलिस चोरों को पकड़ने की जगह उसे बचाने में लगी है.
अरुणा मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर.