17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद को बचाने में पहले बाइक, फिर कार को मारी टक्कर

जमशेदपुर : बिष्टुपुर के सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास अनियंत्रित कार (जेएच05एडब्ल्यु-9्र073) की टक्कर से बाइक सवार संजय कर्मकार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सोनारी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारते हुए दूसरी कार से जा टकरायी. टक्कर काफी जोरदार थी. बाइक पर सवार कदमा रामनगर निवासी संजय […]

जमशेदपुर : बिष्टुपुर के सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास अनियंत्रित कार (जेएच05एडब्ल्यु-9्र073) की टक्कर से बाइक सवार संजय कर्मकार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सोनारी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारते हुए दूसरी कार से जा टकरायी. टक्कर काफी जोरदार थी. बाइक पर सवार कदमा रामनगर निवासी संजय कर्मकार को शरीर में कई जगह फ्रैक्चर व सिर में चोट लगने के कारण टीएमएच के एचडीयू में भर्ती कराया गया है.

दुर्घटना में गंभीर कार चालक अमिनेश को भी टीएमएच में भर्ती कराया गया है. वहीं टक्कर में दूसरे कार पर सवार टाटा स्टील एविएशन विभाग के एके मित्रा भी घायल हो गये. उन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद घर जाने दिया गया. घटना स्थल से क्रेन की मदद से पुलिस तीनों वाहनों को उठाकर थाने ले आयी. संजय कर्मकार सर्किट हाउस स्थित पेट्रोल पंप पर काम करते हैं. वह शनिवार दोपहर बाइक (जेएच05बीजी 7881) से घर खाना खाने कदमा जा रहे थे.

तभी सोनारी की ओर से कार लेकर आ रहे अमिनेश ने गोलचक्कर के पास दूसरी गाड़ी से बचने के चक्कर में सड़क के दूसरी ओर आ गये. पहले उन्होंने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी. इससे बाइक सवार संजय दूर जा गिर गये और कार एके मित्रा के कार से टकरा गयी. मौके पर मौजूद सीसीआर इंस्पेक्टर आमिश हुसैन ने तीनों घायलों को टीएमएच पहुंचाया. संजय और अमिनेश की स्थिति गंभीर होने के कारण दोनों को भर्ती कर लिया गया है. अमिनेश सर्किट हाउस एरिया के रहने वाले है. अब तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है.

जल्दी आने की बात कह कर निकला था संजय
सर्किट हाउस पेट्रोल पंप के मालिक आलोक सिंह ने बताया कि संजय दोपहर में खाना खाने यह कहकर निकला था कि आज काम बहुत ज्यादा है, वह जल्दी घर से लौट आयेगा. 31 मार्च होने के कारण पंप पर कई निबटाने थे. कुछ देर बाद ही उसके एक्सीडेंट की सूचना मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें