10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एबीवीपी की जीत पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी बधाई

भागलपुर : टीएमबीयू छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के सारे पदों पर जीत के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडे व पार्टी के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिनव कुमार ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि संगठन की ऐतिहासिक जीत है. जीते सदस्यों से विवि में अनुशासन बहाल हो पायेगा. पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर […]

भागलपुर : टीएमबीयू छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के सारे पदों पर जीत के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडे व पार्टी के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिनव कुमार ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि संगठन की ऐतिहासिक जीत है. जीते सदस्यों से विवि में अनुशासन बहाल हो पायेगा. पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर व नेता मृणाल शेखर ने भी जीत के लिए एबीवीपी को बधाई दी है.

तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर छात्र संघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद की जीत के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को छात्र रालोसपा भागलपुर की टीम ने बधाई दी है. जिला अध्यक्ष राजेश कुमार राजा ने कहा कि छात्र-छात्राओं के ज्यादा से ज्यादा समस्या का समाधान करेंगे.

महागठबंधन को करीब 30 वोट मिले
मतपेटी खोलने में आयी मुश्किल
मतगणना को लेकर मतपेट्टी खाेलने के लिए जद्दोजहद करना पड़ा. विवि के शिक्षक व अधिकारी लगातार प्रयास करते रहे, लेकिन मतपेटी नहीं खुल रहा था. मुख्य निर्वाची पदाधिकारी प्रो योगेंद्र ने भी मतपेटी खोलने का प्रयास किया. झपना काफी टाइट रहने से खोलने में परेशानी हो रही थी. दूसरे शिक्षकों की मदद से मतपेटी का झपना खुला.
एक-एक वोट पर नारेबाजी
हार की समीक्षा की जायेगी
महागठबंधन की हार की समीक्षा की जायेगी. चुनाव में कहां चूक हुई है, इस पर मंथन शीघ्र किया जायेगा. कुछ लोगों ने धोखा दिया है. आगामी चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जायेगी. संगठन को और मजबूत किया जायेगा. आने वाले चुनाव में हार का बदला वसूला जायेगा.
दिलीप कुमार, अध्यक्ष, विवि छात्र राजद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें