12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओला और बारिश से 12 जिलों में आम पर टूटा कहर

पटना : शुक्रवार और शनिवार को हुई बारिश और ओला वृष्टि से आम का मंजर (आम का फूल) सबसे ज्यादा प्रभावित हुअा है. कृषि विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के करीब 12 जिलों में आम की फसल पर कहर टूटा है. इससे उत्पादन कम होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. आम का […]

पटना : शुक्रवार और शनिवार को हुई बारिश और ओला वृष्टि से आम का मंजर (आम का फूल) सबसे ज्यादा प्रभावित हुअा है. कृषि विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के करीब 12 जिलों में आम की फसल पर कहर टूटा है. इससे उत्पादन कम होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. आम का उत्पादन कितना प्रभावित होगा, इसके अाकलन की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. प्रारंभिक आकलन के मुताबिक आेला वृष्टि और तेज बारिश में आम के मंजर झड़ गये हैं, जिससे उत्पादन का गिरना तय है.

अब तक के आकलन के मुताबिक दरभंगा, अररिया, किशनगंज, मधुबनी, गया और पटना के कुछ हिस्सों में आम की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है. वे किसान ज्यादा परेशान हैं, जिन्हें इस साल मुनाफे की उम्मीद थी. बिहार के एग्रीकल्चर डायरेक्टर हिमांशु कुमार राय ने बताया कि नुकसान के आकलन के लिए बाकायदा सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद सरकार किसानों की हर संभव मदद करेगी. जहां तक गेहूं का सवाल है, इसमें नुकसान के आकलन की रिपोर्ट नहीं आयी है. राय के मुताबिक नुकसान का आकलन मंगलवार तक हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें