25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बच्चा ने काली कमाई से करोड़ों बनाये

पटना : टॉपर घोटाले के मास्टरमाइंड बच्चा राय ने पैसे लेकर रुबी राय जैसे जाने कितने छात्र-छात्राओं को टाॅपर बनवा दिया. इन टाॅपरों को अपने विषय की सामान्य जानकारी तक नहीं थी. इस काली कमाई से बच्चा राय की बेटी तक लखपति बन गयी. मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामले की जांच कर रही ईडी […]

पटना : टॉपर घोटाले के मास्टरमाइंड बच्चा राय ने पैसे लेकर रुबी राय जैसे जाने कितने छात्र-छात्राओं को टाॅपर बनवा दिया. इन टाॅपरों को अपने विषय की सामान्य जानकारी तक नहीं थी. इस काली कमाई से बच्चा राय की बेटी तक लखपति बन गयी. मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामले की जांच कर रही ईडी ने मास्टरमाइंड की 4.53 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. यह पूरे बिहार में प्लाॅट, मकान और बैंक बैलेंस के रूप में है. बच्चा राय के ट्रस्ट और पारिवारिक के अन्य सदस्यों द्वारा हासिल संपत्ति की जांच अभी जारी है.

भगवानपुर नहीं पहुंची टीम
हाजीपुर. इंटर टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपित अमित कुमार उर्फ बच्चा राय की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा संपत्ति जब्त किये जाने की खबर शनिवार को दिन भर भगवानपुर सहित जिला मुख्यालय में गहमागहमी रही. मीडिया से लेकर प्रशासनिक स्तर पर इसकी चर्चा होती रही . दिन भर लोग स्थानीय विशुनराय कॉलेज के तरफ ताक झांक करते रहे,
लेकिन देर शाम तक प्रवर्तन निदेशालय की टीम भगवानपुर नहीं पहुंची. कॉलेज गेट पर तैनात गार्ड को मामले की जानकारी नहीं होने के कारण आम दिनों की तरह गेट पर बने बैरक में बैठ कर कॉलेज के अंदर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ करते रहे. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या भी सक्रिय हो गये. उन्होंने बताया कि ईडी की टीम के आने की किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गयी थी.
16 प्लाॅट खरीदे
बच्चा राय ने बच्चों को टाॅपर बनवाकर जो अवैध कमाई की उससे लालगंज, महुआ, भगवानपुर और हाजीपुर में 16 प्लाट खरीदे. ईडी ने इन प्लॉटों की कीमत एक करोड़, 99 लाख 11 हजार रुपये आंकी है. मार्केट में इस संपत्ति की कीमत कई करोड़ बतायी जा रही है. बैंक आॅफ इंडिया में उसके तीन खातों में 13 लाख 46 हजार 725 रुपये कैश, केनरा बैंक के एक खाते से 20 लाख 80 हजार 574 और पंजाब नेशनल बैंक के एक खाते से 19 लाख 66 हजार 670 कैश मिला है. बच्चा राय की पत्नी संगीता राय के नाम 13 प्लाट हैं. यह लालगंज, महुआ, भगवानपुर और हाजीपुर में खरीदे गये. ईडी ने इनकी कीमत एक करोड़ पांच लाख 64 हजार आंकी है. हाजीपुर में एक डबल स्टोरी घर है जिसकी कीमत 18 लाख, पटना में एक फ्लैट है. इसकी कीमत बीस लाख रुपये आंकी गयी है.
पत्नी व बेटी के नाम भी है काफी संपत्ति
बच्चा राय की पत्नी संगीता राय के भी कई बैंकों के खाते में लाखों रुपये मिले हैं. बैंक आॅफ इंडिया के एक खाते में 14 लाख 61 हजार 162 रुपये, केनरा बैंक के खाते से एक लाख 30 हजार 141 रुपये और पीएनबी के खाते से एक लाख 33 हजार, 119 रुपये कैश मिला है. बच्चा राय की बेटी शालिनी राय के बैंक ऑफ इंडिया में दो खाते मिले हैं, इनमें 39 लाख एक हजार 32 रुपये कैश मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें