10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजाना 15 से 17 घंटे बंद रहता है टोरी रेलवे क्रॉसिंग, घंटों लगता है जाम

चंदवा : बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड स्थित टोरी जंक्शन में लेबल क्रॉसिंग के समीप शनिवार को यात्री सुविधाओं व आरओबी निर्माण की मांग को लेकर माकपा ने धरना दिया. इसकी अध्यक्षता निरंजन ठाकुर ने की. संचालन पचू गंझू कर रहे थे. पार्टी के वरिष्ठ नेता अयूब खान ने कहा कि इन दिनों इस रेल मार्ग पर ट्रेनों […]

चंदवा : बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड स्थित टोरी जंक्शन में लेबल क्रॉसिंग के समीप शनिवार को यात्री सुविधाओं व आरओबी निर्माण की मांग को लेकर माकपा ने धरना दिया. इसकी अध्यक्षता निरंजन ठाकुर ने की. संचालन पचू गंझू कर रहे थे. पार्टी के वरिष्ठ नेता अयूब खान ने कहा कि इन दिनों इस रेल मार्ग पर ट्रेनों की संख्या में वृद्धि हुई है.

पूर्व में भी रांची-टोरी पैसेंजर लाइन की शुरुआत के दौरान माकपा ने यह मामला उठाया था कि रोड ओवर ब्रिज बनने के बाद ही उक्त ट्रेन शुरू की जाये. रेलवे ने इस पर जरा सा भी ध्यान नहीं दिया. जबकि इन दिनों बालूमाथ टोरी रेल लाइन की भी शुरुआत कर दी गयी. इससे टोरी लेबल क्रॉसिंग पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि आलम यह है कि प्रतिदिन उक्त क्रॉसिंग करीब 15 से 17 घंटे बंद रहता है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस पथ पर यात्रा करने वालों की क्या दशा होगी.

जिला सचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इन दिनों टोरी रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने का काम शुरू है. यात्रियों को इससे काफी परेशानी हो रही है. इस क्रॉसिंग से पटना, छत्तीसगढ़, रांची, हजारीबाग, चतरा, गुमला, मेदिनीनगर, लोहरदगा, लातेहार समेत अन्य जिलों के लिये रोजना हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं. हर वक्त यहां जाम लगा रहता है. चंदवा समेत आसपास की जनता त्रस्त है. रसीद मियां, पचू गंझू, रतनू गंझू, भोला साव, शोभन उरांव, हनूक लकड़ा, सौदागर खान, साजीद खान, फहमीदा बीवी समेत अन्य लोगों ने कहा कि विधायक, सांसद व रेल अधिकारी इस बड़ी समस्या पर खामोश है.
मौके पर आशा देवी, कसीरन बीवी, डोमनी देवी, धनिया देवी, बासो देवी, राजेश उरांव, बरन गंझू, प्रदीप ठाकुर, संदीप कुमार, संतोष उरांव, मने उरांव, धनेश्वर उरांव, सुधन गंझू, लुंदर गंझू, सुलेंद्र भोगता, सनिका मुंडा, बादशाह खान, नंदलाल ठाकुर समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे.
एसएस टोरी को सौंपा मांग पत्र
शनिवार की दोपहर बाद टोरी एसएस अशोक कुमार व प्रभारी आरपीएफ इंस्पेक्टर निरंजन कुमार धरना स्थल पहुंचे. माकपाइयों की मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही. मांग पत्र में क्रॉसिंग के समीप रोड ओवर ब्रिज का निर्माण तत्काल करवाने, रांची-टोरी पैसेंजर ट्रेन का फेरा बढ़ाने, इस रूट पर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन करने, रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का विस्तार करने, टोरी-बालूमाथ रूट पर पैसेंजर ट्रेन चलाने, रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का टोरी में ठहराव करने, कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस का ठहराव टोरी जंक्शन में करने, कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव टोरी जंक्शन में करने समेत अन्य मांग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें