विधायक कुणाल व सहिस ने किया बैठक का बहिष्कार, प्रस्ताव की प्रतियों को फाड़ कर उड़ाया
Advertisement
विरोध के बीच 401 स्कूलों के विलय पर मुहर
विधायक कुणाल व सहिस ने किया बैठक का बहिष्कार, प्रस्ताव की प्रतियों को फाड़ कर उड़ाया सरकारी स्कूलों को बंद कर नजदीक के स्कूलों में किया जायेगा विलय बैठक में शामिल 17 में दो ने किया विरोध, 15 ने किया समर्थन जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के 401 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को बंद करने […]
सरकारी स्कूलों को बंद कर नजदीक के स्कूलों में किया जायेगा विलय
बैठक में शामिल 17 में दो ने किया विरोध, 15 ने किया समर्थन
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के 401 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को बंद करने के निर्णय पर उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता वाली जिला शिक्षा स्थापना समिति ने शनिवार को मुहर लगा दी. इन स्कूलों को बंद कर एक किमी के दायरे वाले किसी दूसरे स्कूल में मर्ज कर दिया जायेगा. हालांकि प्रस्ताव का विरोध करते हुए बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी व जुगसलाई के विधायक रामचंद्र सहिस ने प्रशासनिक बैठक का बहिष्कार किया. दोनों विधायकों ने विलय करने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया.
हालांकि बैठक में अधिकांश लोगों की सहमति के बाद प्रस्ताव पारित कर दिया गया. इसके बाद विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बैठक से बाहर आकर डीसी आॅफिस परिसर में ही विलय के प्रस्ताव संबंधी फाइल को फाड़ कर प्रतियां हवा में उड़ा दी. कुणाल ने कहा कि सरकार का यह प्रस्ताव हवा में उड़ने के लायक ही था. गौरतलब है कि जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के विलय को लेकर दो राउंड का सर्वे के बाद प्रस्ताव को स्वीकृति देने के लिए जिला शिक्षा समिति की बैठक बुलायी गयी थी.
इस बैठक में विधायकों के साथ ही विभागीय पदाधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में कुल 17 लोग शामिल थे. जिसमें दो को छोड़ कर (कुणाल षाड़ंगी अौर रामचंद्र सहिस) अन्य ने स्कूलों के विलय के प्रस्ताव पर सहमति जतायी. 17 में कुल 15 लोग समर्थन में दिखे, इस वजह से स्कूलों के विलय का प्रस्ताव पास हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement