नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान डेविड वार्नर की जगह इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद( एसआरएच) टीम की ओर से खेलेंगे.
हेल्स (29) को उनके आधार मूल्य एक करोड़ रुपये में एसआरएच ने वार्नर की जगह टीम में शामिल किया. दक्षिण अफ्रीका के साथ मौजूदा टेस्ट शृंखला के तीसरे मैच में ‘गेंद से छेड़ाछाड़’ मामले में दोषी पाए जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया जिसके बाद बीसीसीआई ने भी उनके आईपीएल 2018 में खेलने पर रोक लगा दी.
इसे भी पढ़ें…
बैन के बाद स्टीव स्मिथ के पिता ने पैक किया उसका क्रिकेट किट, कहा…
आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर की जगह एलेक्स हेल्स को टीम में शामिल किया है. इस सलामी बल्लेबाज को पंजीकृत और उपलब्ध प्लेयर पूल ( आरएपीपी) से उनकी आधार कीमत एक करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा है.
हेल्स टी20 अंतरराष्टीय मैच में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के एकमात्र खिलाड़ी है. वह आईसीसी टी -20 रैंकिंग की शीर्ष-दस सूची में जगह पाने वाले इकलौते इंग्लिश खिलाड़ी भी हैं.
इसे भी पढ़ें…
ball tampering : प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोये वार्नर कहा, मुझे माफ करें, मैं अब कभी टीम के लिए नहीं खेल पाऊंगा
29 साल का मिडिलसेक्स का यह खिलाड़ी इससे पहले आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा था. वह बिग बैश लीग (बीबीएल), पाकिस्तान सुपर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं.