11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात प्रखंडों में बिजली सप्लाई हुई ठप, अंधेरे में रहेंगे लोग

मरम्मत के बाद शुरू की जायेगी बिजली आपूर्ति गोपालगंज : शुक्रवार की शाम आयी तेज आंधी-पानी से बिजली कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा है. साथ ही सात प्रखंडों में बिजली सप्लाई ठप हो गयी है. बिजली कंपनी के सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में करीब […]

मरम्मत के बाद शुरू की जायेगी बिजली आपूर्ति

गोपालगंज : शुक्रवार की शाम आयी तेज आंधी-पानी से बिजली कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा है. साथ ही सात प्रखंडों में बिजली सप्लाई ठप हो गयी है. बिजली कंपनी के सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 790 बिजली के पोल आंधी-पानी से गिर गये हैं. वहीं, कई जगहों पर हजारों मीटर तार भी टूटकर गिर गये हैं. बिजली कंपनी को सबसे अधिक जिले के भोरे, फुलवरिया, उचकागांव, पंचदेवरी, विजयीपुर , कटेया व कुचायकोट प्रखंड में नुकसान पहुंचा है.
इस नुकसान के कारण इन प्रखंडों में बिजली सप्लाई बाधित हो गयी है. इससे शुक्रवार की रात भर इन प्रखंडों के लाखों लोग अंधेरे में रहेंगे. बिजली कंपनी के अनुसार अब शनिवार को मरम्मत का कार्य शुरू किया जायेगा. मरम्मत का काम पूरा होने पर ही सप्लाई शुरू की जायेगी. उधर, शहर में भी तेज आंधी -पानी के कारण बिजली सप्लाई बाधित कर दी गयी. खबर लिखे जाने से शहर से बिजली गुल थी.
इकिशा के पिता ने सीबीआई जांच के लिए लिखा पत्र
कोर्ट में गये परिजन, छह को होगी सुनवाई
इकिशा को इंसाफ दिलाने के लिए पीड़ित परिजनों ने न्यायालय की शरण ली है. इकिशा के पिता ने बताया कि मामले में कोर्ट में याचिका दायर की है. उच्च न्यायालय ने याचिका को मंजूर करते हुए सुनवाई के लिए छह अप्रैल की तिथि निर्धारित की है. छह अप्रैल को इकिशा सुसाइड कांड में न्यायालय में सुनवाई होगी.
बरौली प्रखंड के नाजिर किये गये निलंबित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें