तरैया : अंधरबाड़ी गांव में थानाध्यक्ष पर जान लेने की नीयत से फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तारी किया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर दो बाइक भी पुलिस ने बरामद की. गिरफ्तार दोनों अपराधियों को पुलिस शुक्रवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में तरैया थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने एक प्राथमिकी दर्ज कर अपराधी सुनील कुमार महतो समेत पांच को नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पानापुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो द्वारा सूचना दी गयी कि पानापुर कांड संख्या 57/17 के अभियुक्त व तरैया थाना क्षेत्र के अंधरबाड़ी गांव निवासी सुनील कुमार महतो अपने दालान पर अन्य साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है.
जिस पर मैं स्वयं तथा पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के साथ निकला. दोनों थानों के पुलिस बल को देखकर सुनील कुमार महतो अपने अन्य साथियों के साथ भागने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो सुनील ने अपने दोनों हाथों में अवैध हथियार से हमलोगों पर जान लेने की नियत से चार फायर करते हुए अपने घर की तरफ भागने लगा. आबादी व गली का फायदा उठाकर वह भागने में सफल रहा. दो अन्य साथी पुलिस बल के सहयोग से पकड़े गये. वहीं दो अन्य अपराधी फरार हो गये.
पकड़े गये अपराधियों में अखिलेश कुमार महतो व संतोष सिंह बताया जाता है. जिसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. दोनों अपराधियों ने पुलिस को बताया दो अन्य फरार अपराधियों में अंधरबाड़ी डुमरी के दीपक शर्मा व इरकान अंसारी थे. तरैया थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों संतोष व अखिलेश ने अपने स्वीकृति बयान में कहा कि सुनील कुमार महतो कभी कभार अपने घर आता है. अखिलेश ने बताया कि मेरे बथान में दो लूट की बाइक रखे हुए है,
जिसे इरकान अंसारी व दीपक शर्मा बेंचकर रुपये बांटकर देते हैं. पुलिस ने छापेमारी कर अखिलेश कुमार महतो के बथान से एक अपाची व एक पैशन प्रो बाइक बरामद कर थाने लायी. थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान सुनील द्वारा चलायी गयी गोली के तीन खोखा बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध हथियार से पुलिस पार्टी पर जान लेने की नियत से फायरिंग करना,लूटी गयी बाइक का व्यवसाय करना तथा सरकारी कार्य में बाधा डालना एक अपराध के तहत सुनील कुमार महतो,अखिलेश कुमार महतो,दीपक शर्मा,संतोष सिंह व इरकान अंसारी को नामजद किया गया है.