भागलपुर : कला केंद्र एवं कला बिंदु के संयुक्त तत्वावधान में अंग के रंग कार्यक्रम के तीसरे दिन शुक्रवार को सांस्कृतिक संध्या में शास्त्रीय संगीत नृत्य एवं एकल नाटक का मंचन हुआ. सांस्कृतिक संध्या में पटना कला मंदिर की व्याख्याता सुदीपा घोष ने जब आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती रचित महादेव स्तुति पर भरतनाट्यम की, तो दर्शकों की नजरें मंच पर ही टिकी रही और समां बांध दिया.
Advertisement
सुदीपा ने भरतनाट्यम में की महादेव की वंदना
भागलपुर : कला केंद्र एवं कला बिंदु के संयुक्त तत्वावधान में अंग के रंग कार्यक्रम के तीसरे दिन शुक्रवार को सांस्कृतिक संध्या में शास्त्रीय संगीत नृत्य एवं एकल नाटक का मंचन हुआ. सांस्कृतिक संध्या में पटना कला मंदिर की व्याख्याता सुदीपा घोष ने जब आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती रचित महादेव स्तुति पर […]
सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर सीमा साहा, प्राचार्य रामलखन सिंह गुरुजी,
मनोज कुमार सिंह, उदय, सुमन सोनी, विश्वेश आर्या ने संयुक्त रूप से किया. कला केंद्र के कार्यशाला में प्रशिक्षित बच्चों ने गणेश वंदना पर भरतनाट्यम प्रस्तुत कर अतिथियों का दिल जीत लिया. कला केंद्र के छात्र चेतन चौबे, ऋषि ने हारमोनियम व तबला पर संगत करते हुए शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किया. इस क्रम में सुदीपा घोष के साथ खुशबू रानी ने पुष्प प्रस्फूटित मुद्रा में भरतनाट्यम प्रस्तुत किया, तो अतिथियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया. मंच का संचालन भरत एवं शशि शंकर ने किया. मिथिलेश आनंद ने चैतन्य प्रकाश के निर्देशन में एकल नाटक हम तो ऐसे ही हैं का मंचन किया. युवा रंगकर्मी चैतन्य प्रकाश ने बताया कि शनिवार को आलय की ओर से कोर्ट मार्शल का मंचन किया जायेगा.
कला केंद्र में अंग के रंग के तीसरे दिन सांस्कृतिक संध्या में शास्त्रीय संगीत, नृत्य व एकल नाटक
कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से बांधा समां
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement