7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन कैरियर काउंसेलिंग का हुआ आयोजन

एक्सपर्ट ने बताया छात्राओं को जीवन जीने की कला और सफलता के दिए मंत्र गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ. पहले दिन कैरियर काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. जिसमें, एक्सपर्ट ने छात्राओं को जीवन जीने की […]

एक्सपर्ट ने बताया छात्राओं को जीवन जीने की कला और सफलता के दिए मंत्र

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह बराज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ. पहले दिन कैरियर काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. जिसमें, एक्सपर्ट ने छात्राओं को जीवन जीने की कला और सफलता के मंत्र दिये. कैरियर के कई राह की जानकारी दी गयी. समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए बीडीओ संजय कुमार पांडेय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी लकीर खींचें कि कोई मिटा ना सके. बुलंद हौसले के साथ हमेशा आगे बढ़ें. क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसका हमेशा ध्यान रखें. नौकरी पेंशन पेंशन के लिए नहीं बल्कि, समाज को कुछ देने के लिए करें. इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया.
लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें: पुष्कर वाला
घाटशिला महिला कॉलेज की प्राचार्या पुष्कर वाला ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने से सफलता जरूर मिलेगी. पोटका के बीइइओ मुरारी शाही, घाटशिला के वैद्यनाथ प्रधान,धालभूमगढ़ के जलेश्वर साव, परिवर्त्तन दल के शकील अहमद, वकील अहमद, अंबिका दास, लालटू, अभिजीत सिंह, उत्पल साव आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. वार्डेन लिपिका साव ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. धन्यवाद ज्ञापन लेखापाल प्रवीर मिश्रा ने किया.
प्रश्नोत्तरी में छात्राओं ने पूछे कई सवाल
कैरियर काउंसेलिंग में छात्राओं ने एक्सपर्ट से कई सवाल पूछे. एक्सपर्ट और शिक्षकों ने जबाव सवालों का जवाब दिया. समारोह में स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष शीला देवी, जेआइटीएम की सपना रानी हरपाल, राहुल अग्रवाल, शिक्षिका रजली माई टुडू, रेखा दास, सुकांत कुंडू, रिंकी कुमारी, सोमा साव, लक्ष्मी पाल, मिनाक्षी पाल, कुमकुम कुमारी, संजय सिंह, गोपाल प्रधान, वंदना मंडल, करुणामय महतो, अधीर राणा, मुकेश कारजी, संजय दास आदि उपस्थित थे.
दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का रंगारंग आगाज, पहले दिन करियर काउंसिलिंग
कस्तूरबा की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर पेड़ बचाने का दिया संदेश
कुड़मी समाज को सरकार दे अधिकार, नहीं तो आंदोलन
शराबियों का अड्डा बना खंडामौदा उप स्वास्थ्य केंद्र
जिले के ओडीएफ के लिए 66 हजार शौचालय बनाना बाकी
दाढ़ी बाबा पधारो चुनावी रण में मरखहवा बाबा संग
चाकुलिया की गंधरूपी नदी में स्नान कर जमुरे ने पुटूश और अमोरी फूलों की माला पहनी. फिर कंधे पर कांवर लेकर दाढ़ी बाबा पार करेगा, मरखहवा बाबा पार करेगा, शंभु बाबा पार करेगा की आवाज लगाते हुए बिरसा चौक पहुंचा. भगवान बिरसा की मूर्ति के दांये एक दुकान के सामने कांवर रख कर परिक्रमा की. फिर यहां से कांवर लेकर मूर्ति के बांये एक पान गुमटी के सामने पहुंचा. कांवर को रख कर परिक्रमा की. और तभी उस्ताद ने टोका. अरे ओ जमुरे. कंधे पर कांवर लेकर इ कौन सा ड्रामा कर रहा है. इ कवनो सावन का महीना है क्या? जमुरे बोला. गुरु आप ठीक पकड़े हैं. इ सावन का महीना नहीं है.
अरे गुरु इ तो चुनाव का मौसम है. जमुरे बोला. किसी काम को शुरू करने के पहले देवी-देवताओं का अाह्वान किया जाता है. सो हम भी चुनावी देवता लोग का अाह्वान कर रहा हूं. गुरु मूर्ति के दांये आपन मरखहवा बाबा का वास है. हर शाम को अपने चेलों के साथ बैठते हैं. और मूर्ति के बायें आपन शंभू बाबा का निवास है. हर शाम को अपने चेलों के साथ यहीं धूनी रमाते हैं. इसलिए हमने दोनों स्थान की परिक्रमा की, ताकि दोनों चुनावी रण में पधारें. अब आप ही बतायें गुरु.
भगवान शिव का वास कैलाश पर्वत है. तो लोग कैलाश पर्वत की पूजा करते हैं या नहीं? जमुरे बोला. गुरु अब यहां से कांवर लेकर सीधे नया बाजार में मुना महात्मा के घर की परिक्रमा करूंगा. क्योंकि इस चुनावी रणक्षेत्र के असली कृष्ण दाढ़ी बाबा का वास यहीं है. गुरु आकाशवाणी से खबर आयी है कि दाढ़ी बाबा आज वहां कुछ देर के लिए वास करेंगे. और जमुरे कांवर लेकर दाढ़ी बाबा पार करेगा, मरखहवा बाबा पार करेगा की आवाज लगाता हुआ चल पड़ा और सीधे मुना महात्मा के घर के सामने पहुंचा. वट वृक्ष के पास कांवर रख दिया. फिर मुना महात्मा के घर के आगे परिक्रमा की.
फिर आंखें बंद कर दाढ़ी बाबा का आह्वान किया. आंखें खोली तो दाढ़ी बाबा के चेले वहां खड़े दिखायी पड़े. फिर मुख्य गेट के अंदर झांका और देखा कि दाढ़ी बाबा गेस्ट रूम में बैठे चाय पी रहे हैं. यह देख जमुरे का चेहरा कमल की तरह खिल उठा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें