14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहल्लों में मिनी पंप लगा पाइपलाइन बिछाने की जतायी आवश्यकता

मुजफ्फरपुर : लगभग पांच लाख की आबादी वाले मुजफ्फरपुर शहर के 205 गली-मुहल्लों में जल संकट की गंभीर समस्या से लोगों को इन दिनों जूझना पड़ रहा है. यह हम नहीं शहर के वार्ड पार्षद बोल रहे हैं. पिछले दिनों हल्ला-हंगामा होने के बाद निगम प्रशासन ने गंभीर जलसंकट वाले मुहल्लों की सूची पार्षदों से […]

मुजफ्फरपुर : लगभग पांच लाख की आबादी वाले मुजफ्फरपुर शहर के 205 गली-मुहल्लों में जल संकट की गंभीर समस्या से लोगों को इन दिनों जूझना पड़ रहा है. यह हम नहीं शहर के वार्ड पार्षद बोल रहे हैं. पिछले दिनों हल्ला-हंगामा होने के बाद निगम प्रशासन ने गंभीर जलसंकट वाले मुहल्लों की सूची पार्षदों से मांगी थी. इसके बाद 49 वार्ड पार्षदों ने प्रभावित मुहल्लों की सूची उपलब्ध करा दी है.

ये वैसे मुहल्ले हैं, जहां गर्मी बढ़ने के साथ पानी के लिए हाय-तौबा मच रही है. इन इलाकों में न तो पाइपलाइन बिछी है और न ही कोई पंप हाउस है. नतीजा, जलस्तर नीचे जाने के बाद मुहल्ले के लोग पीने के लिए बोतलबंद पानी खरीद रहे हैं.
हालांकि, दस दिन पहले पार्षदों की ओर से उपलब्घ करायी गयी सूची पर महापौर की मंजूरी नहीं मिली है. नगर आयुक्त ने उसे सिलसिलेबार तरीके से तैयार कर महापौर के पास प्राथमिकता तय करने व एस्टिमेट बनाने की मंजूरी देने के लिए भेजा है.
नगर आयुक्त संजय दूबे ने बताया कि महापौर की मंजूरी के बाद जैसे ही सूची उनके पास पहुंचेगी, वे इंजीनियर से एस्टिमेट तैयार कर प्रभावित मुहल्लों में काम प्रारंभ करा देंगे. ऐसे अभी जिन-जिन गली-मुहल्लों में ज्यादा परेशानी हो रही है, उन मुहल्लों में नगर निगम के टैंकर से पानी भेज कर की आपूर्ति करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें