25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद लोगों की करतूत, सजा भुगतते हैं सभी बच्चे

सीबीएसई. 10वीं मैथ व 12वीं बोर्ड इकोनॉमिक्स की परीक्षा रद्द करने से छात्र परेशान केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं मैथ व 12वीं बोर्ड इकोनॉमिक्स की परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा लिये जाने के निर्णय से छात्र परेशान हैं. वहीं शिक्षक वर्ग ने पेपर लीक अथवा वायरल जैसी घटनाओं में संलिप्त लोगों के […]

सीबीएसई. 10वीं मैथ व 12वीं बोर्ड इकोनॉमिक्स की परीक्षा रद्द करने से छात्र परेशान
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं मैथ व 12वीं बोर्ड इकोनॉमिक्स की परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा लिये जाने के निर्णय से छात्र परेशान हैं. वहीं शिक्षक वर्ग ने पेपर लीक अथवा वायरल जैसी घटनाओं में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि इसकी पुनरावृत्ति न हो. उन्होंने कहा कि चंद लोगों की करतूत का परिणाम देश भर के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है.
इस वजह से बोर्ड का परीक्षा खर्च बढ़ने के साथ ही बच्चों की मेहनत बेकार गयी. वे रात भर जाग कर तैयारी करते हैं. ऐसे में बोर्ड व सरकार दोनों की ओर से कड़े कदम उठाये जाने चाहिए. रही बात फिर से परीक्षा की, तो बच्चे परेशान जरूर हैं, घबरायें नहीं, बल्कि तैयार रहें. वहीं छात्रों की मानें, तो वे दोबारा परीक्षा देने को तैयार हैं, लेकिन पेपर लीक या वायरल होने की घटना सिस्टम का दोष है, परीक्षार्थियों का नहीं. इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें