पटना : पटना शहर में 29 मार्च माह का सबसे गर्म दिन रहा. चार साल बाद यह आंकड़ा मार्च में 38 पर पहुंचा है. इससे पहले 2014 में 27 मार्च को 38 डिग्री तक पहुंचा था. हालांकि मार्च में सबसे ज्यादा तापमान 2012 में रहा था. तब तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था. फिलहाल इस साल जबर्दस्त गर्मी पड़ने के पूरे आसार हैं. हालांकि एक्सपर्ट के मुताबिक अगले चार दिन तापमान में कुछ कमी आ सकती है.
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गुरुवार को गर्मी का एहसास पिछले दिनों की अपेक्षा ज्यादा हुआ. गुरुवार को पिछले कुछ दिन की अपेक्षा हवा कुछ गरम रही. हालांकि 30 मार्च से एक अप्रैल तक एक बार फिर तापमान में एक-दो डिग्री सेल्सियस नीचे आ सकता है.
38 डिग्री सेल्सियस छू गया तापमान
अखिल भारतीय मौसम पूर्वानुमान विभाग के मुताबिक हल्के बादल छा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक चैत माह में परंपरागत तौर पर हल्की बारिश होने की संभावना रहती है. जानकारी के मुताबिक 29 मार्च को न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में करीब 16 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा. इस तरह का अंतर कमोबेश एक माह से चला आ रहा है. इस तरह के हालात में मौसमी रोग आसानी से पनप जाते हैं. इस तरह की मौसमी दशाओं के लिए पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार माना जाता है, जो इन दिनों हिमालय परिक्षेत्र में सक्रिय है.