Advertisement
खूंटी : नगर पंचायत चुनाव : महिला प्रत्याशी को मिली दूरबीन पुरुष प्रत्याशी का चुनाव चिह्न चूड़ियां
खूंटी : नगर पंचायत चुनाव में कुल 19 में से 17 वार्ड के लिए मतदान होगें. वार्ड संख्या 13 और 16 में निर्विरोध चुने जाने के कारण यहां मतदान नहीं होगा़ अब बचे हुए 17 वार्ड के लिए कुल 60 प्रत्याशियों के बीच चुनाव होगा़ वार्ड पार्षद के सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर […]
खूंटी : नगर पंचायत चुनाव में कुल 19 में से 17 वार्ड के लिए मतदान होगें. वार्ड संख्या 13 और 16 में निर्विरोध चुने जाने के कारण यहां मतदान नहीं होगा़ अब बचे हुए 17 वार्ड के लिए कुल 60 प्रत्याशियों के बीच चुनाव होगा़ वार्ड पार्षद के सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है़
वार्ड एक में फरहीन शबा को ऑटोरिक्शा और श्रवण कुमार को चूड़ियां, वार्ड दो में अंजलि सुनीता गोप को ऑटोरिक्शा, चंद्रशेखर नाथ गौंझू को चूड़ियां, रामचरण गोप को बल्लेबाज, विकास महतो को बेल्ट, शिवा गोप को दूरबीन और सोनू कुमार को आदमी व पालयुक्त नौका, वार्ड तीन में अलका देवी को ऑटोरिक्शा, अंशु देवी को चूड़ियां, फुलवंती देवी को बल्लेबाज, मंजु देवी को बेल्ट, मंजू देवी को दूरबीन और राहेरगदा देवी उर्फ मीना देवी को आदमी व पालयुक्त नौका, वार्ड चार में अलिका भेंगरा को ऑटोरिक्शा, उर्मिला देवी को चूड़ियां, सरीता देवी को बल्लेबाज और सोनामति देवी को बेल्ट, वार्ड पांच में चार्स पहान को ऑटोरिक्शा और वारिका मुंडा को चूड़ियां,
वार्ड छह से कंचनमाला देवी को ऑटोरिक्शा और बबीता देवी को चूड़ियां, वार्ड सात से अनूप कुमार साहू को ऑटोरिक्शा और आंचल देवी को चूड़ियां, वार्ड आठ से अमृता देवी को ऑटोरिक्शा, पुष्पा देवी को चूड़ियां, बबीता देवी को बल्लेबाज, बिमला देवी को बेल्ट, मिनी देवी को दूरबीन, मोनिता देवी को आदमी और पालयुक्त नौका और शारदा देवी को डबलरोटी, वार्ड नौ में दिलीप नायक को ऑटोरिक्शा, नूतन देवी को चूड़ियां, बिनय नायक को बल्लेबाज, मनोज नायक को बेल्ट और रविशंकर नायक को दूरबीन, वार्ड 10 में अमृता लाल को ऑटोरिक्शा, बबीता चौरसिया को चूड़ियां, बिलकिश बानो को बल्लेबाज और शबनम खातून को बेल्ट, वार्ड 11 से पातरिक भेंगरा को ऑटोरिक्शा, प्रेमलता केरकेट्टा को चूड़ियां और सुरेश मुंडा को बल्लेबाज,
वार्ड 12 से ग्रेस तिड़ू को ऑटोरिक्शा, प्रेमाशांति भेंगरा को चूड़ियां और सुकरमनी टूटी को बल्लेबाज, वार्ड 14 से मेलानी संगा को ऑटोरिक्शा और राम पूर्ति को चूूड़ियां, वार्ड 15 में अनिल डांग को ऑटोरिक्शा, अमित कुमार को चूड़ियां, दिलीप कर को बल्लेबाज, वीणा रानी को बेल्ट, शिव कुमारी देवी को दूरबीन, संदीप आनंद को आदमी व पालयुक्त नौका, वार्ड 17 में आनंद मसीह तिड़ू को ऑटोरिक्शा और शीलवंती मानकी को चूड़ियां, वार्ड 18 में अर्पणा हंस को ऑटोरिक्शा और ज्योति पूर्ति को चूड़ियांं, वार्ड 19 में मनोहर नाग को ऑटोरिक्शा और सोफिया होरो को चूड़ियां चुनाव चिह्न के रूप में आवंटित किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement