कार्रवाई . एरोड्रम से पकड़ा गया गिरोह का सदस्य
Advertisement
एक ही रात पांच बाइकों की चोरी
कार्रवाई . एरोड्रम से पकड़ा गया गिरोह का सदस्य गया के डेल्हा का है निवासी, बताया गैंग के साथियों के नाम अंतरजिला गिरोह का उद्भेदन होने की है संभावना नगर थाने में एसपी ने की पूछताछ जहानाबाद : शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं तो आम बात हैं लेकिन बुधवार की रात वाहन चोरों के […]
गया के डेल्हा का है निवासी, बताया गैंग के साथियों के नाम
अंतरजिला गिरोह का उद्भेदन होने की है संभावना
नगर थाने में एसपी ने की पूछताछ
जहानाबाद : शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं तो आम बात हैं लेकिन बुधवार की रात वाहन चोरों के गिरोह ने हद कर दी. एक ही रात शहर के तीन मुहल्लों से पांच बाइकों की चोरी कर ली. लेकिन एक बाइक मालिक की तत्परता से वाहन चोर का एक सदस्य पकड़ा गया. रात में चोरी की गयी एक पल्सर मोटरसाइकिल जब्त हुई है. एरोड्रम के मैदान से बाइक के साथ पकड़ा गया चोरी का आरोपित सुमित कुमार गया के डेल्हा का निवासी है. नगर थाने में एसपी मनीष ने उससे पूछताछ की. बाइक चोरी की घटनाओं के संबंध में थाने में प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपित उक्त युवक को जेल भेजा गया है.
पूछताछ के क्रम में वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल रहने वाले गैंग के कुछ साथियों के नाम उसने पुलिस को बताये हैं. गिरोह का उद्भेदन करने के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. जिन लोगों के नाम पुलिस को मिले हैं उनके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गयी है. वाहन चोरी की एक घटना बाल्टी फैक्टरी के दक्षिण हुई, जहां मुहल्ले के निवासी सुबोध कुमार की एक बाइक और उसी मुहल्ले के निवासी अमित कुमार की स्कूटी चोरों ने उड़ा ली. दोनों गाड़ियां उक्त लोगों के घरों के पास खड़ी थी.
श्याम नगर से मुहल्ले के निवासी अनिल कुमार की बाइक उनके घर के पास से चोरी कर ली गयी. एक अन्य घटना गांधी नगर मुहल्ले में हुई जहां से रात में ही दो मोटरसाइकिलें वाहन चोरों ने उड़ा लीं. पल्सर बाइक रामकृष्ण परमहंस विद्यालय के संचालक चंद्रभूषण शर्मा की थी. इसी मुहल्ले के निवासी संजय कुमार के एक किरायेदार की भी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गयी.
स्कूल संचालक की तत्परता से पकड़ा गया वाहन चोर
विद्यालय के संचालक को रात में ही अपनी बाइक चोरी हो जाने की जानकारी हुई. उन्होंने अपने कुछ लोगों के साथ तत्परता दिखाते हुए खोजबीन शुरू की. इस क्रम में कुछ सुराग पाकर वे एरोड्रम की ओर गये जहां अंधेरे में सुमित नामक युवक को अपनी बाइक के साथ देखा. लोगों ने उसे पकड़ा, हल्की पिटाई की और इसकी सूचना पुलिस को दी.
उसे पकड़कर नगर थाने की पुलिस को सुपुर्द किया गया. चोरी की बाइक भी जब्त कर थाने लायी गयी. बताया गया है कि विद्यालय के कैंपस से चोरों ने उनकी गाड़ी चुराकर गली के रास्ते एरोड्रम में जाकर अपने साथियों का इंतजार कर रहा था. गुरुवार को एसपी मनीष नगर थाने में पहुंचे और गिरफ्तार युवक से पूछताछ की. बताया गया है कि गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर यहां लंबे समय से सक्रिय वाहन चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह का उद्भेदन होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement