19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर की बेटी की उम्र जांच कल, बोर्ड के डॉक्टरों का नाम तय

भागलपुर : मेयर की बड़ी बेटी काजल आनंद की उम्र जांचने के लिए मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉक्टरों की सूची तैयार कर ली गयी है. गोपनीयता भंग न हो इसलिए स्वास्थ्य विभाग बोर्ड में शामिल डॉक्टरों के नाम को सार्वजनिक नहीं कर रहा है. बोर्ड में सदर हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों से तीन, जबकि मायागंज […]

भागलपुर : मेयर की बड़ी बेटी काजल आनंद की उम्र जांचने के लिए मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉक्टरों की सूची तैयार कर ली गयी है. गोपनीयता भंग न हो इसलिए स्वास्थ्य विभाग बोर्ड में शामिल डॉक्टरों के नाम को सार्वजनिक नहीं कर रहा है. बोर्ड में सदर हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों से तीन, जबकि मायागंज हॉस्पिटल के चार विभागों के डॉक्टर इस बोर्ड में शामिल होंगे. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि 31 मार्च को गठित मेडिकल बोर्ड सदर हॉस्पिटल परिसर में बैठक करेगा.

बोर्ड में सदर हॉस्पिटल का एक-एक फिजिशियन, नेत्र विशेषज्ञ, सर्जन जबकि मायागंज हॉस्पिटल से हड्डी रोग, मनोराेग, नाक, कान व गला रोग और रेडियोलॉजी विभाग से एक-एक डॉक्टर शामिल रहेगा. बोर्ड पूरी जांच प्रक्रिया के बाद उन्हें रिपोर्ट सौंपेगा, जिसे डीएम को भेजा जायेगा. मेयर सीमा साहा वार्ड नंबर 50 से पार्षद निर्वाचित हुई थी. नामांकन के समय मेयर ने दो बच्चों को जुड़वा बताया था. नगर निगम भागलपुर की पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर व पंकज कुमार गुप्ता ने शिकायत करते हुए मेयर सीमा साहा पर गलत शपथ पत्र दायर करने का आरोप लगाया था. आयोग के निर्देश पर एसडीओ ने मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट आयोग को भेज दिया था.
चुनाव आयोग ने मेयर की बड़ी पुत्री की उम्र की जांच की पुष्टि मेडिकल बोर्ड से कराने का निर्देश डीएम को दिया. अब अगर मेडिकल बोर्ड में मेयर की बेटी की उम्र गलत सिद्ध हो गया, तो मेयर की मुश्किलें बढ़ सकती है. डीएम को मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट को जल्द से जल्द भेजनी है. संभावना है कि मेडिकल बाेर्ड की रिपोर्ट मिलने के बाद आयोग एक माह में अपना फैसला सुना सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें