हंगामे के बाद डॉक्टर बाहर निकल गये, कर्मचारियों ने 24 घंटे बाद आने की दी सलाह
Advertisement
घायल बेटे को लेकर इलाज के लिए भटकता रहा पिता
हंगामे के बाद डॉक्टर बाहर निकल गये, कर्मचारियों ने 24 घंटे बाद आने की दी सलाह जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर निवासी अब्दुल सलीम की मौत को लेकर एमजीएम अस्पताल में चल रहे हंगामे के बाद अधिकांश डॉक्टर परिसर से बाहर निकल गये थे. इस दौरान पेड़ से गिरकर जख्मी बेटे को लेकर गोविंदपुर निवासी छोटू […]
जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर निवासी अब्दुल सलीम की मौत को लेकर एमजीएम अस्पताल में चल रहे हंगामे के बाद अधिकांश डॉक्टर परिसर से बाहर निकल गये थे. इस दौरान पेड़ से गिरकर जख्मी बेटे को लेकर गोविंदपुर निवासी छोटू मुर्मू इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे. यहां कर्मचारियों ने छोटू मुर्मू को कहा कि वह बेटे को लेकर 24 घंटे के बाद आये. अभी डॉक्टर नहीं है. पांच वर्षीय बच्चे के मुंह, पैर और शरीर में गंभीर चोट आयी थी. स्ट्रेचर नहीं मिलने से बच्चे काे गोद में लेकर इलाज के आस में छोटू मुर्मू इधर-उधर देर तक भटकता रहा.
मानगो बस स्टैंड में मारपीट के घायलों को करना पड़ा इंतजार. मानगो बस स्टैंड में हुई मारपीट में घायल पांच लोग अस्पताल के इमरजेंसी में आये. डाक्टर व नर्स के नहीं होने के कारण सभी को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा. अस्पताल अधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी ने कहा कि अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों के उग्र होने की आशंका से सेवाएं प्रभावित हुईं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement