19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में मजबूती का दौर, निवेशकों की संपत्ति 20.70 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

नयी दिल्ली : घरेलू शेयर बाजारों में मजबूत भरोसे के चलते वित्त वर्ष 2017-18 में निवेशकों की संपत्ति 20.70 लाख करोड़ रुपये बढ़ी. इस दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 11 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 2017-18 के दौरान 3,348.18 अंक या 11.30 प्रतिशत मजबूत होकर 32,968.68 अंक पर पहुंच गया. […]


नयी दिल्ली :
घरेलू शेयर बाजारों में मजबूत भरोसे के चलते वित्त वर्ष 2017-18 में निवेशकों की संपत्ति 20.70 लाख करोड़ रुपये बढ़ी. इस दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 11 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 2017-18 के दौरान 3,348.18 अंक या 11.30 प्रतिशत मजबूत होकर 32,968.68 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स 29 जनवरी 2018 को उच्चतम स्तर 36,443.98 अंक तक पहुंच गया था. शेयरों में तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 20,70,472 करोड़ रुपये बढ़कर 1,42,24,997 करोड़ रुपये पहुंच गया.

रिसर्च एंड डाटा एनालिटिक्स के उपाध्यक्ष संदीप चोडिया ने कहा, ‘‘ शेयर बाजार के लिए वित्त वर्ष 2017-18 काफी अच्छा साल रहा है. सेंसेक्स करीब 12 प्रतिशत मजबूत हुआ. विदेशी कोष प्रवाह के साथ चालू वित्त वर्ष में घरेलू शेयर बाजारों में तेजी कर कारण घरेलू निवेशकों का समर्थन है.” बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक 2017-18 के अंतिम दिन 205.71 अंक की गिरावट के साथ 32,968.68 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार आज महावीर जयंती और कल गुड फ्राइडे की वजह से बंद हैं.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘ घरेलू तथा विदेशी निवेशकों के पूंजी प्रवाह से वित्त वर्ष 2017-18 के पहले 10 महीनों में बाजार में अच्छी तेजी रही.” उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में बड़े, मंझोले तथा लघु कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव के कारण गिरावट दर्ज की गयी. इसका कारण दीर्घकालीन पूंजी लाभ कर तथा घरेलू एवं विदेशी बांडों में निवश का आकर्षण बढ़ना है. वित्त वर्ष 2016-17 में शेयर कीमतों के हिसाब से निवेशकों की संपत्ति 26.79 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 121.54 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गयी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें