15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नवादा में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, विरोध करने पर परिजनों से मारपीट, सड़क पर उतरे ग्रामीण

नवादा : बिहारमें नवादाके रोह बाजार में एक नाबालिग लड़की सेछेड़छाड़ कियेजाने का विरोध करने पर उसके परिजनों के साथजमकर मारपीटकीगयी. जिसके विरोध में गुस्साये स्थानीय लोगों गुरुवार की सुबह रोह बाजार चौक को जाम कर दिया. घटना के विरोध में रोह बाजार की सभी दुकानें बंद रही. छात्रा से छेड़छाड़और उसके परिजनों के साथ […]

नवादा : बिहारमें नवादाके रोह बाजार में एक नाबालिग लड़की सेछेड़छाड़ कियेजाने का विरोध करने पर उसके परिजनों के साथजमकर मारपीटकीगयी. जिसके विरोध में गुस्साये स्थानीय लोगों गुरुवार की सुबह रोह बाजार चौक को जाम कर दिया. घटना के विरोध में रोह बाजार की सभी दुकानें बंद रही.

छात्रा से छेड़छाड़और उसके परिजनों के साथ मारपीट घटना बुधवार की शाम की है. जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम करीब पांच बजे पीड़ित परिवार के दुकान पर दस से बारह की संख्या मेंदबंग किस्म के युवकोंपहुंचे और नाबालिग के साथ छेड़छाड़करने लगे, फिरउसकाअपहरण का प्रयास भी किया. जिसकाविरोध करने परयुवकों ने पीड़िता के परिजनों केसाथ मारपीट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया.

पीड़िताने बताया की बुधवार की शाम करीब पांच बजे मैं अपने दुकान पर बैठी थी और मेरी मां, पिता, मौसी और नाना मील दुकान के अंदर कुछ काम कर रहे थे. अचानकराजपाल यादव, विवेक कुमार और रोहित कुमार समेत दस से बारह की संख्या में दबंग किस्म के युवक मेरे मील के अंदर घुसेऔर जबरदस्तीएवंगलतव्यवहार करने लगे.साथ ही मुझे खींच करवहांसे ले जाने का प्रयास करने लगे. विरोध करने पर भीसभी युवकों ने मेरे साथ मारपीट भी की. मेरे चिल्लने पर मेरे माता, पिता और मौसी और नाना अंदर से आकर मेरा बचाव करने लगे. उसी दरम्यान मेरी सभी परिजनों को हॉकी स्टिक, लाठी और लोहे के रॉड से सभी युवक मारने लगे. जिसमें मेरी मौसी का सर फट गया और मेरे माता पिता और नाना और भाई को घायल कर दिया. वहीं मेरे छोटे भाई को रोहित यादव ने उठाकर जमीन पर पटक दिया.

पीड़िता ने बताया, कुछ दिन पूर्व मेंट्यूशनकेलिए जाते वक्त मेरे साथ गलत व्यवहार कियाजाता था. मेरे साथ छेड़खानी की जाती थी और मेरे पिता के मोबाइल पर फोन कर गंदी-गंदी गाली दी जाती थी और उठाने की धमकी दी जाती थी. कहा जाता था की तुम अगर मेरा बात नही मानोगी तो तुम्हारे चेहरे के उपर तेजाब फेककर जला दें. जब हमलोग रोह थाना पर प्राथमिकी दर्ज कराने जा रहे थे तो दुबार मेरे परिजनों के साथ मारपीट की गई.घटना के बाद सभी लोग धमकी देकर गए कि अगर पुलिस में शिकायत की तो अंजाम और भी बुरा होगा.

इस घटना के बाद सभी परिवार वालों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया. घटना के विरोध में जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने सभी आरोपियाें की गिरफ्तारी की मांग पर आड़े रहे.आक्रोशित लोगों ने रोह चौक को दो घंटे तक जाम कर दिया और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंच कर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने पीड़ित परिवार और अाक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के बाद आश्वासन देते हुए कहा की जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तार की जाएगी. लेकिन, प्रदर्शनकारी गिरफ्तार की मांग करते रहे.

वहीं रोह थाना की पुलिस ने आरोपितों की तलाश में छापेमारीकर मुख्य आरोपी राजपाल यादव को उसके ही घर से गिरफ्तार किया गया. तब जाकर आक्रोषित लोगों ने सड़क सेहटाकर जाम को खत्म करवाया जा सका. उधर, विपक्षी पक्ष ने भी दबाव बनाने के लिए मारपीट का मामला दर्ज कराया है. रोह थानाध्यक्ष ने बताया की इस मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें