13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : सिलीगुड़ी को नहीं मिल रहा फंड, फंड के लिए मंत्री के दरबार में पहुंचे मेयर

नगरपालिकाओं की तुलना में 10 प्रतिशत राशि भी नहीं मिल रही कोलकाता : सिलीगुड़ी नगर निगम को राज्य सरकार की ओर से कोई फंड नहीं दिया जा रहा. अन्य नगरपालिकाओं को जो राशि दी जा रही है, उसका 10 प्रतिशत भी सिलीगुड़ी को नहीं मिल रही. यह आरोप सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने राज्य […]

नगरपालिकाओं की तुलना में 10 प्रतिशत राशि भी नहीं मिल रही
कोलकाता : सिलीगुड़ी नगर निगम को राज्य सरकार की ओर से कोई फंड नहीं दिया जा रहा. अन्य नगरपालिकाओं को जो राशि दी जा रही है, उसका 10 प्रतिशत भी सिलीगुड़ी को नहीं मिल रही. यह आरोप सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने राज्य सरकार पर लगाया है. बुधवार को सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य, माकपा के विधायक सुजन चक्रवर्ती व सिलीगुड़ी नगर निगम के पार्षदों के साथ राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका विभाग के मंत्री फिरहाद हकीम के साथ मुलाकात की.
मंत्री से मिलने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि अन्य नगरपालिकाओं को सिलीगुड़ी नगर निगम की तुलना में काफी अधिक राशि दी जा रही है. मात्र 15 हजार की जनसंख्यावाली मिरिक नगरपालिका को अम्रुत योजना के तहत सिलीगुड़ी नगर निगम की तुलना में तीन गुना अधिक राशि प्रदान की गयी है. उन्होंने कहा कि सिर्फ सिलीगुड़ी नगर निगम के बजट में पेश की गयी
योजनाओं के एवज में 300 करोड़ रुपये बकाया है. इसके अलावा, ग्रीन सिटी मिशन, स्वच्छ भारत, अम्रुत सहित अन्य योजनाओं पर काफी कम राशि दी जा रही है, जिससे सिलीगुड़ी में लाेगों को बेहतर परिसेवा देना संभव नहीं हो पा रहा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अम्रुत योजना के तहत जहां अन्य नगरपालिकाओं को 300-400 करोड़ रुपये प्रदान किये जा रहे हैं, वहीं सिलीगुड़ी को सिर्फ 62 लाख रुपये दिये गये हैं.
सिलीगुड़ी वासियों की हो रही उपेक्षा : सुजन
माकपा के विधायक व विधानसभा में विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि सिलीगुड़ी, उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए गेटवे है. असम, सिक्किम, त्रिपुरा सहित अन्य उत्तर-पूर्वी राज्यों का रास्ता सिलीगुड़ी से होकर ही शुरू होता है. लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार सिलीगुड़ी की उपेक्षा कर रही है और यहां के विकास के लिए कोई राशि नहीं दे रही. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बहुत बार शहरी विकास मंत्री के साथ बैठक हुई है और हर बार उन्होंने फंड मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. लेकिन अब तक कोई राशि नहीं दी गयी.
पक्षपात नहीं कर रही राज्य सरकार : मंत्री
वहीं, सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर के आरोपों को खारिज करते हुए राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस की सरकार विकास पर कोई राजनीति नहीं करती. सभी नगरपालिकाओं को पर्याप्त मात्रा में राशि प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले वही मेयर कहते थे कि 1200 करोड़ बकाया है. आज उन्होंने कहा 300 करोड़. अब कुछ दिनों में वह कहेंगे कि 30 करोड़ बकाया है.
वहीं, मिरिक नगरपालिका को सिलीगुड़ी नगर निगम से अधिक राशि आवंटन के आरोपों पर श्री हकीम ने कहा कि अगर सिलीगुड़ी के मेयर ने यह आरोप लगाया है तो उन्हें यह प्रमाणित करना होगा. नहीं तो आगे से कोई राशि नहीं दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बेबुनियाद आरोपों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि सिलीगुड़ी के मेयर का उद्देश्य लोगों को बेहतर परिसेवा उपलब्ध करना नहीं, बल्कि सिर्फ राजनीति करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें