रांची : लोहरदगा के भाजपा नेता पंकज लाल गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी मैदुल लश्कर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. कोलकाता से गिरफ्तार मैदुल ने बताया है कि उसने किसी व्यक्ति को मारने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी ली थी. लेकिन, व्यक्ति की पहचान करने में उससे चूक हो गयी और पंकज लाल गुप्ता को मार बैठा. मैदुल के पास से पुलिस को एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद हुए हैं. उसने बताया कि पंकज गुप्ता को पीछे से गोली मारी गयी थी.
मुख्य शूटर को गुरुवार को कोलकता सेरांची लाया गया. इसके बाद से उसकी निशानदेही पर हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर रही है.
ज्ञात हो कि पिछले दिनों सुबह-सुबह रांची से सटे नगड़ी स्टेशन के पास पंकज लाल गुप्ता की सुबह-सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. गुप्ता स्टेशन के बाहर एक दुकान में चाय पीने गये थे. लोहरदगा के रहने वाले पंकज गुप्ता अपनी जमीन की बाउंड्री करवाने के सिलसिले में कई दिनों से रांची में ही रह रहे थे.