23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : फेसबुक पर दोस्ती, वाट्सऐप पर बातचीत और फिर डकैती

डकैती करनेवाले तीन गिरफ्तार महिला के लूट ले गये थे सारे गहने बागुईहाटी के देशबंधु नगर की घटना कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट के बागुइहाटी थाना अंतर्गत देशबंधु नगर में चार दिनों पहले हथियार की नोंक पर घर से हुई लाखों के गहने की डकैती मामले में मंगलवार देर रात पुलिस ने दमदम इलाके से तीन […]

डकैती करनेवाले तीन गिरफ्तार
महिला के लूट ले गये थे सारे गहने
बागुईहाटी के देशबंधु नगर की घटना
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट के बागुइहाटी थाना अंतर्गत देशबंधु नगर में चार दिनों पहले हथियार की नोंक पर घर से हुई लाखों के गहने की डकैती मामले में मंगलवार देर रात पुलिस ने दमदम इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
उनके नाम संजीव दास उर्फ नारू उर्फ आकाश (27), प्रभाकर नइया (28) और शुभाशीष कर्मकार उर्फ पापाई (33) हैं. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि तीनों में एक विवाहिता का पूर्व परिचित है. उसका फेसबुक के जरिये उससे परिचय हुआ था, फिर फेसबुक के बाद ह्वाट्सएप पर बातचीत हुई और उसके बाद ही उसने डकैती की योजना रची.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तीनों दमदम थाना क्षेत्र के बाबूजी कॉलोनी, सातगाछी और कलतल्ला के रहनेवाले हैं. तीनों ने डकैती के सारे गहने कहां छिपा रखे हैं, पुलिस इसका पता लगा रही है. मालूम हो कि गत 25 मार्च की देर शाम घटना घटी थी. देशबंधु नगर की स्वपना कुंडू घर में उस वक्त अकेली थी. तीनों सिर पर हेलमेट लगाये हाथों में रिवॉल्वर व तलवार लेकर घर में घुसे थे और 20 भरी गहने की डकैती कर फरार हो गये थे.
परिचित युवक और महिला के रिश्ते पर संदेह
इधर प्राथमिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार तीनों में संजीव दास स्वपना का पूर्व परिचित है, जो स्वपना के घर में पहले भी आया था. संजीव और स्वपना के बीच क्या संपर्क है? इसे लेकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना के पहले और बाद में भी दोनों में काफी बातचीत हुई है. स्वपना को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बागुईहाटी थाने बुलाया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें