10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय :मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, सेल्फी ने ली चार की जान

सिमरिया गंगाघाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा बेगूसराय : सिमरिया गंगाघाट पर बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं एक व्यक्ति को बचा लिया गया. मृतकों में सिंघौल ओपी क्षेत्र के महारथपुर निवासी शिवदेव साह का पुत्र भोला साह (18 वर्ष), संजीत शर्मा […]

सिमरिया गंगाघाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा
बेगूसराय : सिमरिया गंगाघाट पर बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं एक व्यक्ति को बचा लिया गया.
मृतकों में सिंघौल ओपी क्षेत्र के महारथपुर निवासी शिवदेव साह का पुत्र भोला साह (18 वर्ष), संजीत शर्मा का पुत्र राजू शर्मा (17 वर्ष), अमलेश झा का पुत्र विकास झा (19 वर्ष) और विमलेश झा का पुत्र अखिलेश कुमार (16 वर्ष) शामिल है. वहीं अंशु झा (20 वर्ष) को बचा लिया गया.
बताया जाता है कि महारथपुर गांव में चैती दुर्गापूजा का आयोजन किया गया था. बुधवार को प्रतिमा को विसर्जन के लिए सिमरिया गंगाघाट ले जाया गया. गंगाघाट पर ट्रैक्टर से प्रतिमा उतार कर युवकों की टीम उसे पानी में ले जाने लगी. इसी दौरान प्रतिमा को हाथ पर उठाकर कुछ युवक सेल्फी लेने लगे. इससे प्रतिमा अनियंत्रित होकर गिर गयी और मूर्ति को सहारा देकर रखने वाले युवक उसके नीचे दब गये.
जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक गहरा पानी होने से चार लोग डूब गये. वहीं पानी में डूब रहे एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला. घटना के बाद गंगाघाट के किनारे अफरातफरी मच गयी. लोगों की चीख-पुकार सुनकर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये.
स्थानीय लोगों ने पानी में डूबे चारों युवकों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. बाद में स्थानीय पुलिस चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आयी तो वहां पर लोगों की भीड़ लग गयी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें