Advertisement
रांची : आज से कांके रोड में शुरू होगा साइकिल स्टेशन बनाने का काम, जानिए शुल्क और कैसे करेगा काम
राजधानी में जल्द शुरू होगी पब्लिक साइकिल शेयरिंग सेवा रांची : राजधानी रांची में जल्द पब्लिक साइकिल शेयरिंग सेवा शुरू होने वाली है. साइकिल और साइकिल स्टेशन (डॉक) बनाने का सामान बुधवार को रांची पहुंचा. गुरुवार से साइकिल स्टेशन बनाने का काम कांके रोड से शुरू होगा. इस संबंध में सरकार के अपर मुख्य सचिव, […]
राजधानी में जल्द शुरू होगी पब्लिक साइकिल शेयरिंग सेवा
रांची : राजधानी रांची में जल्द पब्लिक साइकिल शेयरिंग सेवा शुरू होने वाली है. साइकिल और साइकिल स्टेशन (डॉक) बनाने का सामान बुधवार को रांची पहुंचा. गुरुवार से साइकिल स्टेशन बनाने का काम कांके रोड से शुरू होगा.
इस संबंध में सरकार के अपर मुख्य सचिव, नगर विकास व आवास विभाग अरुण कुमार सिंह ने कहा की आमलोगों की सुविधा के लिए सरकार की यह विशेष पहल है.
इससे राजधानी की सड़कों को जाम से मुक्ति मिलेगी, साथ ही पर्यावरण प्रदूषण से भी निजात मिलेगी. उम्मीद है कि राजधानी के लोग इसका पूरा फायदा उठायेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों से यह अपेक्षा भी की जाती है कि वह महंगी साइकिल को नुकसान नहीं पहुंचने देंगे. सेवा के संबंध में स्टेट अर्बन डेवलपमेंट ऑथोरिटी के निदेशक राजेश शर्मा ने कहा की 600 साइकिल के साथ इस सेवा की शुरुआत रांची से की जायेगी. इसके लिए 100 से ज्यादा साइकिल स्टेशन भी बनाने का काम गुरुवार से हो रहा है. गौरतलब है कि अहमदाबाद की कंपनी चार्टर्ड स्पीड प्राइवेट लिमिटेड को यह कार्य आवंटित किया गया है.
कैसे काम करेगा सिस्टम और क्या है शुल्क चार्ट
सब्सक्रिप्शन का प्रकार रेट
प्रतिदिन सब्सक्रिप्शन 30 रुपये
मासिक सब्सक्रिप्शन 200 रुपये
वार्षिक सब्सक्रिप्शन 1000 रुपये
अवधि शुल्क
पहले 30 मिनट तक नि:शुल्क
30 से 59 मिनट तक पांच रुपये
60 से 119 मिनट तक 10 रुपये
2 घंटे के बाद प्रति घंटे 15 रुपये
नोट : 10 घंटे से ज्यादा एक साइकिल को नहीं रखा जा सकता.
साइकिल पर सवारी करने वालों को मिलेगी सुविधा
– साइकिल में फ्रंट और रियर लाइट की व्यवस्था – व्यस्क और बच्चों के लिए सीट एडजस्टमेंट की व्यवस्था – जंग रहित धातु से बनी है साइकिल – डॉक में लगे हैं ऑटोमेटिक लॉक मैकेनिज्म – आरएफआइडी और जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम हमेशा रहेगा एक्टिव – पंचर प्रूफ होंगे साइकिल के टायर – साइकिल में लगा है लाउड बेल – स्थानीय मार्केट में नहीं उपलब्ध होगा साइकिल का टूल – सामान रखने के लिए 10 किलोग्राम क्षमता वाला बास्केट लगा होगा साइकिल के आगे – गंदगी से बचाव के लिए लेग कवर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement