दिन में चारा लाने के लिए खेत गयी थी, शाम में खेत में मिली लाश
Advertisement
दुष्कर्म के बाद विवाहिता की हत्या
दिन में चारा लाने के लिए खेत गयी थी, शाम में खेत में मिली लाश दो माह पूर्व ही आयी थी मायके खगड़िया के मानसी ठट्ठा गांव में हुआ था अंतरजातीय विवाह कुरसेला(कटिहार) : थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव के एनएच से जुड़ने वाली सड़क के पास कुरियापार बहियार में बुधवार की शाम मक्का के […]
दो माह पूर्व ही आयी थी मायके
खगड़िया के मानसी ठट्ठा गांव में हुआ था अंतरजातीय विवाह
कुरसेला(कटिहार) : थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव के एनएच से जुड़ने वाली सड़क के पास कुरियापार बहियार में बुधवार की शाम मक्का के खेत में विवाहिता का शव मिला. प्रथम दृष्टया शव को देखने से लग रहा था कि विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गयी है. मृत विवाहिता नवाबगंज की रहनेवाली थी. ग्रामीणों ने बताया कि दिन के 11 बजे विवाहिता घर से पशु चारा लाने के लिए अपने मकई की खेत में गयी थी. मक्का खेत से तकरीबन ढाई बजे के करीब उसका भाई चारा
दुष्कर्म के बाद…
लेकर घर लौटा था. उस समय तक विवाहिता मक्का खेत में सही सलामत थी. आशंका जतायी जा रही है कि दिन के तीन बजे के आसपास विवाहिता के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गयी होगी. ग्रामीणों ने बताया कि 5.30 बजे के करीब गांव के लोगों को मक्का के खेत में उसका शव होने की जानकारी मिली. उसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. एसडीपीओ लालबाबू यादव व कुरसेला थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे व शव को कब्जे में ले लिया.
उसकी शादी खगड़िया जिले के मानसी ठटठा गांव में हुई थी. दो माह पूर्व ही वह ससुराल से मायके नवाबगंज आयी थी. विवाहिता का अंतरजातीय विवाह हुआ था. विवाहिता की मां ने आशंका जतायी है कि पूर्व में बेटी का अपहरण कर पंजाब व सहारनपुर में बेचने वालों ने उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना को अंजाम दिया होगा. विवाहिता के अंदरूनी भाग से खून निकल रहा था. उसको एक डेढ़ साल की बेटी भी है. एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने विवाहिता की मां से पूछताछ की. उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement