पूर्णिया : गुलाबबाग में भक्ति भाव का संसार हर तरफ सजा है, भगवान राम और कृष्ण का दरवार सजा है और कलाकारों के मधुर स्वर वाद्य यंत्रों के धुन पर उपस्थित लोगों को झूमने को मजबूर कर रहे हैं. मंगलवार की देर शाम सांसद संतोष कुशवाहा गुलाबबाग मंडी स्थित संकीर्तन स्थल पहुंचे और पूजा अर्चना के बाद मंडी के व्यवसायियों और मजदूर, दुकानदारों से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछा. इस दौरान जदयू के वरिष्ठ नेता जवाहर यादव जीतेंद्र यादव, नीलू सिंह पटेल, अजीत भगत, उपेंद्र सिंह, अरुण विश्वास, पवन ठाकुर एवं पप्पू पासवान के साथ व्यवसायी मुकेश जायसवाल, सुनील जायसवाल, गणेश वर्णवाल, सुरेंद्र भगत, मुन्ना गुप्ता, बंटी भगत, प्रदीप सारडा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Advertisement
भक्ति सागर में डूबते रहे लोग
पूर्णिया : गुलाबबाग में भक्ति भाव का संसार हर तरफ सजा है, भगवान राम और कृष्ण का दरवार सजा है और कलाकारों के मधुर स्वर वाद्य यंत्रों के धुन पर उपस्थित लोगों को झूमने को मजबूर कर रहे हैं. मंगलवार की देर शाम सांसद संतोष कुशवाहा गुलाबबाग मंडी स्थित संकीर्तन स्थल पहुंचे और पूजा अर्चना […]
वहीं दूसरी तरफ गुलाबबाग के बागेश्वरी रोड में श्यामा लोहिया के यह डूंगरगढ़ महावीर का भव्य दरबार सजा था. समग्र मारवाड़ी समाज एक छत के नीचे राजस्थानी कलाकारों के स्वर लहरियों पर थिरकने को विवश थे. भक्ति भाव और राजस्थानी कलाकारों ने देर रात तक शमा बांधे रखा और भक्त मंडली में उपस्थित श्रद्धालु झूमते रहे.
डूंगरगढ़ में मंदिर गुलाबबाग में सजा था दरबार. मंगलवार को राजस्थान के डूंगर में अवस्थित डूंगरगढ़ महावीर जी का दरबार गुलाबबाग में सजा था. दूधिया रोशनी के बीच पुष्प माला और आकर्षक सज्जो सज्जा के बीच डूंगर हनुमान जी की मूर्ति के पूजन को लेकर श्यामा लोहिया के घर पर राजस्थानी समाज की भीड़ उमड़ी थी. महिलाओं से लेकर पुरुष और युवक युवतियों ने पूजा अर्चना की और भगवान महावीर के दरबार में राजस्थानी कलाकारों ने गीत संगीत की महफिल सजायी. जिसमें स्थानीय गायक प्रदीप सारडा, पवन सिंघी इत्यादि ने भी अपना सुर मिलाया. इस दौरान संतोष पुगलिया, श्याम लोहिया, सुमित वैद्य, सुरेंद्र बिनायकिया, अजय संचेती, नवीन फुफग्गर, गुल जी डूंगरवाल, निर्भय संचेती, अजीत संचेती, सुमित लोहिया सहित सैकड़ों लोग भक्ति सागर में देर रात तक डुबकी लगाते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement