धरे गये बदमाशों ने किया खुलासा
Advertisement
बदमाशों ने बरसाये बम, दो गिरफ्तार
धरे गये बदमाशों ने किया खुलासा बेगूसराय : विशनपुर चांद निवासी ठेकेदार मनीष कुमार के भाई अनीस कुमार की हत्या की नियत से बदमाशों ने गोली व बम मारा था. इसका खुलासा एसपी आदित्य कुमार ने नगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में किया. उन्होंने कहा कि वारदात के तीन घंटे के अंदर दोनों बदमाशों […]
बेगूसराय : विशनपुर चांद निवासी ठेकेदार मनीष कुमार के भाई अनीस कुमार की हत्या की नियत से बदमाशों ने गोली व बम मारा था. इसका खुलासा एसपी आदित्य कुमार ने नगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में किया. उन्होंने कहा कि वारदात के तीन घंटे के अंदर दोनों बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. बताया कि पकड़े गये बदमाशों में गौड़ा (तेघड़ा)विशनपुर टोला निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र अमन कुमार और सुनील सिंह के पुत्र चंदन कुमार शामिल हैं.
तलाशी लेने पर तीन देशी कट्टा, एक देशी पिस्तौल, आठ गोलियां, एक बिना नंबर की होंडा साइन बाइक और दो मोबाइल बरामद हुए हैं. बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी चकबल्ली गुप्ता बांध होते हुए थर्मल-मल्हीपुर बिंद टोली के रास्ते थर्मल शक्र चौक पहुंचे और बाइक से चकिया-थर्मल हॉल्ट के समीप रेलवे लाइन पार करने लगे. इसी क्रम में सिमरिया की ओर से ट्रेन आ गयी. हड़बड़ी में दोनों गिर पड़े और मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे. इसी क्रम में छापेमारी को निकली पुलिस टीम की नजर दोनों पड़ी. पुलिस की टीम ने दोनों को खदेड़ कर दबोच लिया. तब तक लोगों की भीड़ जुट गयी. भीड़ ने बदमाशों की पिटाई भी कर दी.
बमबारी में घायल हुआ अमन :अनीस को बम मारने के दौरान बम फटने से बदमाश अमन भी घायल हुआ था. पुलिस ने इलाज कर न्यायिक हिरासत मेंं भेज दिया है.
जेल से रची गयी थी वारदात की साजिश:एसपी के अनुसार जेल में बंद कुख्यात शूटरबा ने इस वारदात की साजिश रची है. शूटरबा ने ही एक लाख रुपये सुपारी देकर अनीस की हत्या कराने की साजिश रची थी. पूछताछ में कई राजों का खुलासा हुआ है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
गिरफ्तार अपराधी कई मामलों में जा चुका जेल:एसपी ने बताया कि तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौड़ा के विशनपुर टोला निवासी चंदन कुमार काफी शातिर है. कई कांडों में जेल की हवा खा चुका है. पूरे घटना के दौरान अमन मोटर साइकिल चला रहा था. पीछे बैठा शातिर चंदन द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अमन ने बताया कि वह आठवीं का छात्र है. वहीं चंदन दसवीं बोर्ड का परीक्षा दे चुका है.
पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मी :छापेमारी दल का नेतृत्व सदर डीएसपी सह एएसपी मिथिलेश कुमार कर रहे थे. इस टीम में बरौनी थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार, चकिया ओपी प्रभारी अजीत कुमार सहित अन्य पुलिस जवान थे. एसपी ने बताया कि सभी पुलिस जवानों को पांच-पांच हजार रुपये से पुरस्कृत किया जायेगा. जबकि इंस्पेक्टर को पुरस्कृत के लिए डीआईजी से अनुशंसा की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
एफसीआइ सहायक थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर टोला वार्ड-तीस में बीहट-रिफाइनरी रोड पर बुधवार की सुबह गोली और बम के धमाके से पूरा क्षेत्र दहल उठा. करीब आठ बजे बुलेट बाइक पर सवार विशनपुर चांद निवासी दिनकर चौधरी का पुत्र अनीस कुमार रोज की तरह बरौनी रिफाइनरी कारखाना के अपने साइट पर जा रहा था. बीहट-रिफाइनरी रोड स्थित प्रताप फ्यूल सेंटर से जैसे आगे बढ़ा पीछे से आ रहे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बम और गोली से उस पर हमला कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement