14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाईकोर्ट पहुंचा भाजपा के युवा नेता अर्जित शाश्वत का मामला

पटना/भागलपुर : नाथनगर उपद्रव मामले में अभियुक्त बनाये गये भागलपुर भाजपा के नेता और पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. शाश्वत भागलपुर पुलिस प्रशासन द्वारा अपने खिलाफ दर्ज किये गये प्राथमिकी को निरस्त करने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे हैं. गौरतलब है कि रामनवमी के अवसर पर निकाले गये जुलूस में शामिल […]

पटना/भागलपुर : नाथनगर उपद्रव मामले में अभियुक्त बनाये गये भागलपुर भाजपा के नेता और पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है. शाश्वत भागलपुर पुलिस प्रशासन द्वारा अपने खिलाफ दर्ज किये गये प्राथमिकी को निरस्त करने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे हैं. गौरतलब है कि रामनवमी के अवसर पर निकाले गये जुलूस में शामिल भाजपा के युवा नेता को नाथनगर थाने की पुलिस ने 17 मार्च 2018 को यह कहते हुए अभियुक्त बनाया कि उन्होंने उन्माद फैलाया.

शाश्वत ने मामले को गलत बताते हुए कहा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है. उन्होंने अदालत से इस मामले में दर्ज प्राथमिकी निरस्त करने का अनुरोध किया है.

प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई के खिलाफ भाजपा का मौन धरना : एकतरफा कार्रवाई व नीतीश-मोदी सरकार की छवि को धूमिल करने का आरोप जिला प्रशासन पर लगाते हुए बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय के नेतृत्व में समाहरणालय गेट पर एक दिवसीय मौन धरना दिया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस घटना में प्रशासन ने भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं को अभियुक्त बनाया है, वह पूरी तरह से फर्जी है. प्रशासन दोषी पर कार्रवाई न कर निर्दोष लोगों को फंसा रहा है.
सरकार को गुमराह कर गलत जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि बूढ़ानाथ मंदिर प्रांगण में एक कार्यक्रम के दौरान आरती को स्थानीय प्रशासन द्वारा 10 बजे रोक दिया जाता है, वहीं स्थानीय प्रशासन के सभी थानेदार व जिम्मेदार अधिकारी रात भर अश्लील सुनते हैं. धरने पर बैठे कार्यकर्ता मुंह पर काली पट्टी बांध अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती हाथ में लिये बैठे थे.
जो हुए शामिल
धरने में पूर्व जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, प्रद्युम्न श्रीवास्तव, डॉ प्रीति शेखर, अरुण सिंह, विजय कुशवाहा, मुकेश सिंह, दिलीप निराला, संतोष कुमार, प्रो किरण सिंह, आनंद शुक्ला, अजय कानोडिया, विपुल सिंह, रोशन सिंह, राजीव तिवारी, उमाशंकर, नरेंद्र झा, हर्ष नाथ मिश्रा, रामदेव साह, शिव बालक तिवारी, राजीव मिश्रा, सुनील सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रभाष सिंह, सुजीत कुमार, गोपाल सिंह, आलोक चौधरी, लीना सिन्हा, संजीव सिंह, नवीन सिंह कुशवाहा, मनीष कुमार दास, श्यामल किशोर मिश्रा, कुमार संजीव, कुमकुम द्विवेदी, अरुणिमा सिंह, श्वेता सिंह, मोंटी जोशी, अजीत गुप्ता, मुकुल प्रियदर्शी, कुंदन कुमार, संजीव सिंह, प्रिंस मंडल, जय कृष्ण पटेल, संजय हरि, दिनेश मंडल, रामनाथ पासवान, विक्रम यादव, देवव्रत घोष, सज्जन अवस्थी, राजेश टंडन, राजा, पुष्पा प्रसाद, रीता गुप्ता, रूबी सिंह, जिया गोस्वामी, रेखा चंद्रा, शीला सिंह, सुष्मिता कुमारी, प्रीति तिवारी, रानी देवी आदि उपस्थित रही. उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रोशन सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें