17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : स्टेट स्किल कंपीटीशन में युवा दिखायेंगे हुनर, 20 से 22 अप्रैल तक गांधी मैदान में होगा आयोजन

पटना : राज्य में पहली बार आयोजित होने जा रहे स्टेट स्किल कंपीटीशन में राज्य के युवा अपना हुनर दिखायेंगे. श्रम संसाधन विभाग की देखरेख में 20 से 22 अप्रैल तक पटना के गांधी मैदान में इसका अायोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता के लिए 18 ट्रेडों का चयन किया गया है. प्रतियोगिता में वही युवा भाग […]

पटना : राज्य में पहली बार आयोजित होने जा रहे स्टेट स्किल कंपीटीशन में राज्य के युवा अपना हुनर दिखायेंगे. श्रम संसाधन विभाग की देखरेख में 20 से 22 अप्रैल तक पटना के गांधी मैदान में इसका अायोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता के लिए 18 ट्रेडों का चयन किया गया है. प्रतियोगिता में वही युवा भाग लेंगे, जिनका जन्म एक जनवरी, 1997 के बाद हुआ है.
जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जो युवा सफल होंगे, वो जोनल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे. पूरे देश को चार जोन में बांटा गया है. जोन स्तर पर सफल होनेवाले युवा जुलाई में देश स्तर पर होनेवाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे. वहां जो युवा सफल होंगे, वे अगले साल रूस के कजान में होने वाले विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसमें दो युवा भाग लेंगे.
हर ट्रेड में छह युवाओं का होगा चयन
श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि हर ट्रेड में छह युवाओं के चयन करने की प्रक्रिया चल रही है. प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले युवाओं को परीक्षा के लिए 12 घंटे का समय मिलेगा. इस 12 घंटे में उनको अपना हुनर दिखाना होगा. राज्य में पहली बार इसका आयोजन किया गया है. युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का यह बड़ा प्लेटफॉर्म बनेगा. बताया जा रहा है कि अब तक करीब 1800 युवाओं ने इसमें भाग लेने के लिए अपना निबंधन कराया है. शिपेट, आईआईटी, एनआईटी, आईटीआई, टीआरटीसी, आईएचएम, बीआईटी सहित अन्य संस्थानों के युवा भी इसमें भाग ले रहे हैं.
इनमें युवा दिखायेंगे अपना हुनर
– प्लास्टिक डाई इंजीनियरिंग – सीएनसी टर्निंग
– एमसीएडी – सीएनसी मीलींग – वेल्डिंग
– इलेक्ट्रॉनिक्स – मोबाइल रोबोटिक्स – मेक्ट्रोनिक्स
– पेटिंग एंड डेकोरेटिंग – आर्टिकल्चरल स्टोन मेशोनेरी – इलेक्ट्रिकल इंशटॉलेशन – फैशन टेक्नोलॉजी – ग्राफिक डिजाइन टेक्नोलाॅजी
– ब्रिक लेयींग – कुकिंग – बेकरी
– ईटी नेटवर्क सिस्टम – वाल एंड फ्लोर टाइलिंग – आईटी साॅफ्टवेयर – वेब पेज डिजाइन – पेस्ट्री एंड कन्फेश्नरी
– व्यूटी थ्योरीपिस्ट – हेयर ड्रेसिंग
– कार पेंटिंग – कारपेंटरी
– रेफ्रीजरेशन एंड एयर कंडीशिनिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें