15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नवादा में पुलिस वैन की ट्रक से सीधी टक्कर में 16 जख्मी, तेघड़ा के जवान की नवादा में मौत

रजौली (नवादा) : पुलिस वैन की ट्रक से सीधी टक्कर में बीएमपी के एक जवान की मौत हो गयी, जबकि 16 घायल हो गये. यह हादसा नवादा जिले के रजौली थाने के करिगांव मोड़ के समीप सोमवार रात 11 बजे हुआ. मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के तेघड़ा के रहनेवाले बीएमपी-15 बटालियन के जवान आकाश […]

रजौली (नवादा) : पुलिस वैन की ट्रक से सीधी टक्कर में बीएमपी के एक जवान की मौत हो गयी, जबकि 16 घायल हो गये. यह हादसा नवादा जिले के रजौली थाने के करिगांव मोड़ के समीप सोमवार रात 11 बजे हुआ. मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के तेघड़ा के रहनेवाले बीएमपी-15 बटालियन के जवान आकाश कुमार के रूप में हुई है. आकाश बोधगया में बीएमपी-तीन बटालियन में ट्रेनिंग ले रहा था. वहीं, घायलों में गया सहित अन्य जिलों के जवान शामिल हैं. गंभीर रूप से जख्मी पांच जवानों को पटना रेफर किया गया है.
जानकारी अनुसार, बीएमपी जवानों को रामनवमी के अवसर पर रजौली में निकाली जानेवाली शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. शोभायात्रा के बाद बीएमपी जवान पुलिस वैन में सवार होकर नवादा पुलिस लाइन जा रहे थे. वैन जब करिगांव मोड़ के समीप पहुंचा, तो उसे विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वैन में सवार 17 जवान घायल हो गये. हालांकि वैन में लगभग 25-26 जवान सवार थे. बाकी जवानों को मामूली चोटें आयीं. घायल जवानों को एसडीपीओ उपेंद्र कुमार की निगरानी में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद छह जवानों की गंभीर स्थिति होने पर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इनमें एक जवान ने रास्ते में दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल पहुंचे बाकी पांचों घायलों को भी पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद ट्रक के चालक व सह चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गये.
औरंगाबाद से गये थे नवादा
घायल जवान मृत्युंजय कुमार ने बताया कि वह सभी बोधगया बीएमपी-15 बटालियन के सिपाही हैं. अभी उनकी ट्रेनिंग चल रही ही है. उनकी ड्यूटी औरंगाबाद में छठपूजा में लगायी गयी थी. वहां से आने के बाद रामनवमी पर उन लोगों को नवादा के रजौली में निकलनेवाली शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए ड्यूटी लगायी गयी थी.
मशरक (सारण). पूर्व विधायक डॉ हरेंद्र किशोर सिंह की मौत मशरक-महम्मदपुर मुख्य मार्ग पर राजापट्टी कोठी के पास सड़क हादसे में मंगलवार को हो गयी. घटना मंगलवार की दोपहर उस वक्त हुई जब वे अपनी बोलेरो पर सवार होकर मोतिहारी से मशरक मुख्यालय स्थित अपने घर लौट रहे थे. राजापट्टी कोठी के पास एक साइकिल सवार व्यक्ति को बचाने में चालक के नियंत्रण खोने के बाद बोलेरो एक पुलिया से टकरा गयी. इससे पूर्व विधायक के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. पूर्व विधायक डॉ हरेंद्र सिंह 85 वर्ष के थे. वर्ष 1982 से 85 तक मशरक विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक रहे थे.
सड़क हादसे में बोलेरो सवार गंगौली गांव निवासी भरत महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका उपचार उनके निजी क्लिनिक में चल रहा है. घटना के बाद चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे उनके परिजनों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से शव को मशरक मुख्यालय स्थित आवास पर लाया. शव के पहुंचते ही पूरे बाजार में मातमी सन्नाटा पसर गया. शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने काफी संख्या में लोग पहुंचे थे.
वे थाना क्षेत्र के गंगौली गांव के मूल निवासी थे. उनके निधन पर जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने शोक व्यक्त किया. श्री सिंह ने कहा कि डॉ सिंह का निधन मशरक और सारण ही नहीं पूरे बिहार की राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है. सामाजिक क्षेत्र में उनके कार्य भी उल्लेखनीय है. मशरक की जनता उन्हें सदैव याद रखेगी. सांत्वना देने वालों में देने वालों में रामाधार सिंह, रामजी सिंह, साहित्यकार जौहर शाफियाबादी, बुबु सिंह, शैलेश कुमार सिंह सहित अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें