13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तांतरी दक्षिणी के ग्रामीणों ने उपायुक्त से की शराब दुकान अन्यत्र ले जाने की मांग

बोकारो : तांतरी दक्षिणी के ग्रामीण मुखिया टीना देवी के नेतृत्व में मंगलवार को डीसी से मिले और पंचायत के शिव मंदिर रोड में खुली सरकारी शराब दुकान को अन्यत्र ले जाने की मांग की. आवेदन में कहा कि आवासीय क्षेत्र में शराब दुकान होने के कारण आये दिन झगड़ा और मारपीट की घटना होती […]

बोकारो : तांतरी दक्षिणी के ग्रामीण मुखिया टीना देवी के नेतृत्व में मंगलवार को डीसी से मिले और पंचायत के शिव मंदिर रोड में खुली सरकारी शराब दुकान को अन्यत्र ले जाने की मांग की. आवेदन में कहा कि आवासीय क्षेत्र में शराब दुकान होने के कारण आये दिन झगड़ा और मारपीट की घटना होती रहती है. आसपास की महिलाएं असहज व असुरक्षित महसूस करती हैं. मुखिया ने डीसी को बताया कि इस मुद्दे को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना भी दिया गया, लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की. डीसी ने इस संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई करने का आवासन दिया. ग्रामीणों के साथ वैश्य तैलिक समाज के नेता सहदेव साव भी मौजूद थे.

बांध उमवि के प्रिंसिपल के खिलाफ जांच का निर्देश : डीसी मृत्युंजय कुमार वरणवाल ने मंगलवार को ग्रामीणों की लिखित शिकायत के बाद गोमिया प्रखंड के उमवि, बांध के प्रिंसिपल भीम बैठा के खिलाफ जांच का निर्देश दिया है. डीएसइ वीणा कुमारी को तीन दिन में मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. ग्रामीणों ने प्रिंसिपल पर मनमाने ढंग से स्कूल चलाने, स्कूल से अनुपस्थित रहने व गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें