11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीड़ ने की पिटाई, फिर आरोपितों को किया पुलिस के हवाले

किशनगंज : झपट्टामार गिरोह के दो युवकों को कैलटेक्स चौक के समीप स्थानीय लोगों ने घटना को अंजाम देने के दौरान खदेड़ कर धर दबोचा. बाइक सवार दोनों युवक महिला का चैन व पर्स लेकर कर भागने प्रयास कर रहा था. महिला की होशियारी से बाइक सवार को लोगों ने पकड़ा. मंगलवार की दोपहर स्थानीय […]

किशनगंज : झपट्टामार गिरोह के दो युवकों को कैलटेक्स चौक के समीप स्थानीय लोगों ने घटना को अंजाम देने के दौरान खदेड़ कर धर दबोचा. बाइक सवार दोनों युवक महिला का चैन व पर्स लेकर कर भागने प्रयास कर रहा था. महिला की होशियारी से बाइक सवार को लोगों ने पकड़ा.

मंगलवार की दोपहर स्थानीय कैलटेक्स चौक निवासी अमृत सिंह के की पत्नी ममता सिंह बैंक से पैसे निकालने गई थी. कैलटैक्स चौक स्थित एक्सिस बैंक से पैसा निकाल कर जैसे ही घर के लिए रवाना हुई. उसी दौरान बैंक से कुछ दूरी पर ही अचानक कैलटैक्स चौक की तरफ से दो बाइक सवार युवक पीछे से आए व महिला के गले से चैन व हाथ से पर्स छीनने का प्रयास किया.उसी दौरान बाईक का हैंडल महिला की साड़ी में फस गया. बाइक का हैंडल साड़ी में फसने की वजह से बाइक का संतुलन बिगड़ गया.
उसी दौरान महिला ने अपनी सूझ बूझ से बाइक पर जोर का लात मारा. इससे बाइक समेत दोनों युवक सड़क पर गिर गए. एक युवक उठ कर रेलवे लाइन की ओर भागने लगा व दूसरा गिर कर बाइक में फसा रहा. स्थानीय लोगों ने तुरंत बाइक में फसे युवक को पकड़ा व महिला के शोर मचाने पर कुछ लोग दूसरे युवक के पीछे उसे पकड़ने के लिए भागे. स्थानीय लोगों ने दोनों युवक की मौके पर जम कर पिटाई की व टाउन थाना को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुची.
परंतु आक्रोशित भीड़ पुलिस के सामने भी दोनो बाइक सवार युवक की पिटाई कर दी. पुलिस ने पल्सर बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गए. दोनों युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस की पूछताछ के दौरान दोनो युवक ने बताया कि वे बंगाल के सिलीगुड़ी निवासी हैं.एक ने अपना नाम शौरभ यादव तथा दूसरे ने रणधीर कुमार बताया. महिला ने बताया कि वह एक्सिस बैंक से 30 हज़ार रुपये निकाल कर अपने घर जा रही थी. उसी दौरान दोनों युवक ने छिनतई का प्रयास किया.
पुलिस दोनों युवक से पूछताछ करने के बाद उनके खिलाफ टाउन थाना में प्राथिमिकी दर्ज करने में जुटी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी राजीव थाना पहुचे. वहीं टाउन थाना पुलिस इससे पहले हुई छिनतई व लूट की घटना को लेकर बंगाल पुलिस से भी संपर्क साध रही है. दोनों युवक की पिछला रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें