13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबौर में सड़क निर्माण के लिए ट्रैफिक रूट बदला, पहले ही दिन व्यवस्था ध्वस्त

भागलपुर/सबौर : सबौर में एनएच निर्माण के चलते बढ़ती ट्रैफिक जाम को लेकर वाहनों के रूट काे डायवर्ट किया गया है और यह तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है. ताकि इससे जाम न लगे और सड़क निर्माण में तेजी आये. मगर, पहले ही दिन मंगलवार को ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. नवगछिया की […]

भागलपुर/सबौर : सबौर में एनएच निर्माण के चलते बढ़ती ट्रैफिक जाम को लेकर वाहनों के रूट काे डायवर्ट किया गया है और यह तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है. ताकि इससे जाम न लगे और सड़क निर्माण में तेजी आये. मगर, पहले ही दिन मंगलवार को ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गयी. नवगछिया की ओर से आने वाले खाली ट्रक गोपालपुर, गोराडीह, सन्हौला होकर कहलगांव जाने के बजाय सीधे सबौर रूट से होकर गुजरती रही. वहीं लोडेड ट्रक को धीरे-धीरे गुजारने के लिए कोई खास पहल नहीं की गयी.

नतीजतन, जाम की समस्या से छुटकारा नहीं मिल सका. काम प्रभावित होते देख कार्य एजेंसी के कर्मचारियों को ही ट्रैफिक का कमान संभालना पड़ा, तो जाकर 300 मीटर तक डब्ल्यूबीएम (मोरंग, पत्थर, डस्ट आदि मिश्रित मेटेरियल) का कार्य हो सका. यानी, पिछले दो दिन में लगभग 500 मीटर सड़क बनी है. इस बीच छोटे वाहन भी चलते रहे हैं, जिससे काम में कराने में परेशानी होती रही. ट्रैफिक जाम को लेकर काम कराने में हो रही परेशानी पर विभाग का कहना रहा कि बैठक हुई और निर्णय भी लिया गया. फिर भी ठेकेदार को जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है, तो विभाग क्या कर सकता है.

वह हंसकर करे या रोकर, काम तो उन्हें ही करना है. खानकित्ता ब्लॉक चौक से इंजीनियरिंग कॉलेज तक काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. मालूम हो कि सोमवार को एसडीओ सुहर्ष भगत ने बीएयू के गेस्ट हाउस में इंजीनियर व ठेकेदार के साथ बैठक की थी. इसमें सबौर पुलिस, सीओ आदि मौजूद थे. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि नवगछिया की ओर से आने वाले सभी खाली ट्रक गोपालपुर, गोराडीह, सन्हौला होकर कहलगांव जायेंगे. वहीं लोडेड ट्रक धीरे-धीरे एनएच पर चलेंगे.

डब्ल्यूबीएम के बाद अलकतरा की सड़क
ठेकेदार को तो ऐसे इंजीनियरिंग कॉलेज से रमजानीपुर तक सड़क बनानी है. मगर, अभी सबौर से इंजीनियरिंग कॉलेज तक सड़क बनायेगी. डब्ल्यूबीएम सड़क बन रही है. इसके बनने के चार-पांच दिन बाद अलकतरा की सड़क बनेगी. विभाग का कहना है कि अगर अलकतरा की सड़क नहीं बनेगी, तो डब्ल्यूबीएम सड़क भी ध्वस्त हो जायेगा.
सांसद की पदयात्रा स्थगित
एनएच को लेकर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने जिला अध्यक्ष तिरूपति नाथ यादव के साथ संयुक्त रूप से मंगलवार की शाम प्रेस वार्ता की. बाबुपुर मोड़ के पास पूर्व मुखिया चमक लाल मंडल के कार्यालय में उन्होंने कहा कि बुधवार की सुबह ममलखा से भागलपुर डीएम कार्यालय तक की पदयात्रा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. पद यात्रा के पहले ही एनएच 80 में काम प्रारंभ कर दिया गया है तो फिर फिलहाल पदयात्रा का कोई औचित्य नहीं रह जाता है.
उन्होंने कहा कि फिर यदि काम बंद या गुणवत्ता पर कमी दिखाई पड़ी तो धरना, प्रदर्शन किया जायेगा. सांसद ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि स्मार्ट सीटी कभी नहीं बन सकेगा. भागलपुर से हवाई जहाज कब उड़ेगा इस पर उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब भी सत्ताधारी सरकार ही दे सकती है. अर्जित शाश्वत प्रकरण पर सीधे-सीधे जवाब नहीं देकर उन्होंने कहा कि पार्टी के लोग इसे देख रहे हैं और जवाब भी दे रहे हैं.
नयी व्यवस्था लागू
ट्रैफिक जाम के कारण काम कराने में हो रही दिक्कत के चलते बैठक हुई थी. इसमें लिये गये निर्णय पर आज से नयी व्यवस्था लागू की गयी है. भागलपुर से बाहर रहने के चलते व्यवस्था को जान नहीं सके हैं. आगर जाम की समस्या है, तो इसमें विभाग क्या मदद कर सकती है. कांट्रैक्टर को ही काम कराना है, चाहे वह जैसे कराये. डब्ल्यूबीएम का काम होने के चार-पांच दिन बाद अलकतरा की सड़क बनायी जायेगी. अन्यथा जो काम हो रहा है वह भी खराब हो जायेगा.
राजकुमार, कार्यपालक अभियंता, एनएच विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें